आधी आबादी का दम, सफलता झमाझम
सीबीएसई बोर्ड के इलाहाबाद रीजन में 97.27 प्रतिशत छात्र सफल
97.18 लड़कों व 97.51 प्रतिशत लड़कियों को मिली सफलता ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने शनिवार को लंबे इंतजार के बाद दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इलाहाबाद रीजन से परीक्षा में शामिल होने वाले 97.27 छात्रों के हाथ सफलता लगी है। रिजल्ट थोड़े ही अंतर से सही लड़कियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कूलों में जश्न मना। छात्र ग्रुप में सेलीब्रेट करने से पीछे नहीं रहे। .33 प्रतिशत अधिक लड़कियां सफलसीबीएसई इलाहाबाद रीजन की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.51 प्रतिशत व लड़कों का पासिंग प्रतिशत 97.18 प्रतिशत रहा। 0.33 प्रतिशत अधिक रिजल्ट के साथ लड़कियों ने परीक्षा में बाजी मारी। रिजल्ट में इलाहाबाद रीजन के अन्तर्गत आने वाले प्रदेश के कुल 53 जिले शामिल हैं। बता दें की रीजन में सीबीएसई के कुल 1012 स्कूल हैं। शनिवार को सीबीएसई के इलाहाबाद रीजनल आफिस से जारी डाटा के अनुसार छात्र -छात्राओं को मिलाकर इस बार कुल एक लाख 32 हजार 965 स्टूडेंट्स दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
संख्या में आधी, फिर भी पड़ी भारीसीबीएसई के दसवीं के एग्जाम में इस बार इलाहाबाद रीजन में शामिल बालिकाओं की संख्या बालकों के मुकाबले लगभग आधी रही। इसके बावजूद बालिकाएं रिजल्ट में बालकों पर भारी पड़ी। दसवीं की परीक्षा के परिणाम में अगर इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट की बात करें, तो यहां भी बालिकाओं का पासिंग प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक रहा।
Fact File 97.27 सीबीएसई इलाहाबाद रीजन का पासिंग परसेंटेज 97.51 गर्ल्स का पासिंग परसेंटेज 97.18 ब्वायज का पासिंग परसेंटेज 0.33 गर्ल्स व ब्वायज के बीच पासिंग परसेंटेज में अंतर 1,32,965 स्टूडेंट्स इलाहाबाद रीजन में कुल 88559 ब्वायज स्टूडेंट्स की संख्या 44,385 गर्ल्स स्टूडेंट्स की संख्या 1012 इलाहाबाद रीजन में 53 जिलों में कुल स्कूल