स्कूल के 279 में 51 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 10 सीजीपीए

दूसरे स्थान पर 45 स्टूडेंट्स विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल

39 छात्रों के साथ बीबीएस विद्या मंदिर कादिलपुर रहा तीसरे स्थान पर

ALLAHABAD: सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में इस बार स्कूलों के बीच 10 सीजीपीए को लेकर कांटे की टक्कर रही। जिले के सभी स्कूलों ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट के लिहाज से महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर सबसे आगे रहा। एमपीवीएम के 279 में से 51 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए हासिल किया। इसकी बदौलत एमपीवीएम सिटी का टॉप स्कूल बन गया।

स्कूलों ने दिया शानदार रिजल्ट

एमपीवीएम को टक्कर मिली विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल से। यहां के 45 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल करके स्कूल को जिले में दूसरी पोजिशन दिलाई है। तीसरे स्थान बीबीएस विद्या मंदिर कादिलपुर रहा। यहां के पर 39 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया। आर्मी पब्लिक स्कूल के 305 स्टूडेंट्स में से 37 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के 35 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए, डीपी पब्लिक स्कूल के 32 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए, दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स के 12 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

महर्षि विद्या मंदिर कालिन्दीपुरम् के 11 छात्रों, इविंग क्रिश्चयन पब्लिक स्कूल के 12, जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल के 15, एमवी कान्वेंट इंटर कालेज के 9, वाई एमसीए सेनेटरी स्कूल एंड कालेज के 6, इरनी मेमोरियल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के 12, विद्या वाहिनी स्कूल के 3, एमएल कान्वेंट स्कूल के छह स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए हासिल करके स्कूल के परिणाम को बेहतरीन बनाया। इनमें से ज्यादातर स्कूलों ने सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिए। शनिवार को रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स भी परीक्षा परिणाम देखकर झूम उठे। स्कूलों में भी स्टूडेंट्स खूब सेलिब्रेट किया। बच्चों के साथ टीचर्स ने भी इस सेलिब्रेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सफल स्टूडेंट्स को मिठाई खिलाकर उनके साथ खुशी को दोगुना किया।

8066

छात्र इलाहाबाद से दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए

95.44

छात्र हुए सफल

55.66

छात्राओं को मिली सफलता

95.51

ओवरऑल पास

Posted By: Inextlive