माघ मेला एरिया में बिजली के तार की चोरी करते पकड़ाये
डीसीएम के चालक समेत एक ठेकेदार के मैनेजर को एसओजी गंगापार व झूंसी पुलिस ने उठाया
PRAYAGRAJ: संगम एरिया में लगे माघ मेला से बिजली के तार की चोरी कर रहे शातिरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बिजली के पोल से उतारे गए तार को डीसीएम में लादकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। सटीक खबर मिलते ही एसओजी गंगापार और झूंसी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तार चोरी के मामले में पकड़े गए लोगों द्वारा कई अन्य के भी नाम कबूले गए हैं। जिनकी तलाश में टीम देर रात तक दबिश देने में जुटी रही। मां गंगा की गोद में चोरी पड़ी महंगीमहीने भर जिस माघ मेला में लोग पाप से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उसी मेला क्षेत्र में कुछ ठेकेदार व उनके कारिंदे पाप करने पर उतारू हैं। मेला अब समाप्ती की ओर है। धीरे-धीरे यहां लगाए टेंट और बिजली के खंभे आदि उखाड़े जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो झूंसी साइड माघ मेला के प्रयागवाल थाना क्षेत्र में बिजली के खंभों से तार उतारे गए थे। सामान ढुलाई का टेंडर लेने वाले एक ठेकेदार के कारिंदे बुधवार को एक डीसीएम में चोरी से यह तार लादकर ठिकाने लगाने वाले थे। बताते हैं कि इसके पहले बात गंगापार एसओजी टीम व झूंसी पुलिस तक पहुंच गई। मौके पर डीसीएम चालक सहित ठेकेदार के मैनेजर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो पकड़े गए लोगों में मैनेजर अमेठी जिले का रहने वाला है। जबकि डीसीएम चालक जार्जटाउन एरिया के मालवीय नगर का बताया गया। कहते हैं कि इनसे पूछताछ के दौरान मेला क्षेत्र से तार चोरी में कई लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस देर रात तक जुटी रही। खबर लिखे जाने तक मामले में लिखा पढ़ी नहीं हो सकी थी।
मामले की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस काम कर रही है। किसी के गिरफ्तारी की जानकारी हमें नहीं है। शमसेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक झूंसी