मरीजों के लिए वरदान बनी कैथलैब
प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक कैथ लैब की स्थापना हाल ही में पीएमएसएसवाई विंग में की गई है। यहां पर एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की सुविधा दी गई है। बताया गया कि पिछले एक माह में 133 मरीजों की एंजियोग्राफी और 45 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई है। जहां प्राइवेट अस्पतालों में इन सुविधाओं के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैँ वहीं एसआरएन अस्पताल में इलाज काफी कम पैसों में मिल रहा है। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ। अभिषेक सचदेवा बताते हैं कि निजी अस्पतालों में एंजियोग्राफी कराने में 25 से 30 हजार लगते हैं लेकिन विंग में यह जांच दो हजार रुपए में हो रही है। इसी तरह एंजियोप्लास्टी में लाखों रुपए लगते हैं लेकिन विंग में यह विधि महज 30 हजार में पूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस विधि से मरीजों को काफी राहत है। प्रयागराज ही नही बल्कि अन्य जिलों के हार्ट पेशेंट यहां इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। कैथ लैब से मरीजों को काफी राहत मिल रही है। सस्ता इलाज और जांच उपलब्ध है। जिस तरह से हार्ट के रोगी बढ़ रहे हैँ, उनको देखते हुए यह सेवा बेहतर साबित हो रही है। प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज