क्षेत्राधिकार के विभाजन को लेकर नाराज हैं अधिवक्ता


प्रयागराज ब्यूरो । कैट बार एसोसिएशन में इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार हनन को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में अधिवक्ताओं ने बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। बुधवार को संघर्ष समिति के चेयरमैन धर्मेंद्र तिवारी की अगुवाई में बार के उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, सुनील, राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, जसवंत सिंह प्रदीप मिश्रा, अशोक शुक्ला अभिनव त्रिपाठी के साथ कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक भी क्रमिक अनशन पर बैठे। अधिवक्ता एनपी सिंह ने माल्यार्पण कर अनशनकारियों को अनशन स्थल पर बैठाकर अनशन शुरू कराया। सायं 4 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ तिवारी एवं प्रमोद राय ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। अनशन स्थल पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्राधिकार के हनन पर प्रकाश डाला और आक्रोश के विरोध दर्ज कराया। संशोधन करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप आशीष श्रीवास्तव, चतुर्भुज द्विवेदी, सतीश साहू,एल एस कुशवाहा, केपी सिंह अजेन्द्र गौर, सचिन, मनोज ध्रुववंशी समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रदीप मिश्रा अंसुमन ने अपना समर्थन देते हुए जितेंद्र नायक को फोन पर बताया कि कल दिनांक 3 अगस्त को कैट बार द्वारा चल रहे आंदोलन को समर्थन देने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय जी आयेंगे।

Posted By: Inextlive