समारोह में व्यस्त था परिवार एवं दूसरे सूने घर को बनाया निशाना सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस जल्द खुलासे का दावा ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं भी बढऩे लगी है. आस-पड़ोस के लोग भी आवाज सुन कर भी रजाई से निकल तक नहीं रहे हैं. सुबह चोरी की जानकारी होने पर आस-पड़ोस के लोग रात्रि में आवाज आने के बारे में जिक्र कर रहे हैं. अबकी बार चोरों ने धूमनगंज के अबूबकरपुर एवं नीमसराय में घरों को अपना निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों के गहने पार कर दिये. पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.


प्रयागराज ब्यूरो । धूमनगंज के अबूबकरपुर निवासी अब्द अफजल के घर पर तीन जनवरी की रात पारिवारिक कार्यक्रम था। परिवार के सभी सदस्य में व्यस्त थे। इस बीच पीछे का दरवाजा खोलकर चोर घुस गए। आलमारी में रखा करीब 30 तोला सोने के गहने और 60 हजार रुपये चुरा ले गए। जानकारी पर परिवार में खलबली गई। दरवाजा खुला देखकर समझ में आया कि पीछे के रास्ते से चोरी हुई है। इसके बाद धूमनगंज पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। पुलिस तहरीर पर अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी वैसमरे खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गयी है।

नए साल पर लौटे तब हुई जानकारी


नीमसराय के रहने वाले मो। चांद के घर में चोरी हो गई है। मो। चांद ने धूमनगंज पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर को पूरे परिवार के वह परिवार के साथ एक विवाह में चले गये थे। नए साल पर लौटे तो पता चला कि चोर गहने और पीतल के सामान चुरा ले गए हैं। चारों ने 24 ग्राम सोने के गहने, 500 ग्राम चांदी एवं पीतल के बर्तन चोरी कर लिये। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

इसी तरह अलोपीबाग निवासी उत्कर्ष कुमार गौतम के घर से चोरों ने मोबाइल व चार्जर चोरी कर लिया। भागने के दौरान उत्कर्ष ने चोरों ने देख लिया। उन्होंने विशाल और जितेंद्र के खिलाफ चोरी की दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह वहीं धूमनगंज पुलिस है। जिसने एक सेना के जवान के घर से चोरों ने लाइसेंसी असलहा सहित लाखों के गहने पार कर दिये थे। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही इस घटना का खुलासा कर दिया था।

Posted By: Inextlive