डा. ने पीडि़त को एबी निगेटिव ब्लड लाने को कहा ब्लड के लिए काटता रहा चक्कर ब्लड बैंक में जांच कराने पर पता चला कि पीडि़त की पत्नी का ब्लड ग्रुप है एबी पॉजीटिव पंचशील नर्सिंग एंड डायग्नोसिस्ट सेंटर जवाहर लाल नेहरू रोड टैगोर टाउन के डा. रजनीश तिवारी और नर्सिंग होम के प्रोप्राइटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दोनों पर लापरवाही बरतने की वजह से एक महिला की मौत के आरोप हैं. यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर माधोपुर कमलानगर सोरांव के रहने वाले लालचंद्र की तहरीर पर थाना जार्जटाउन में दर्ज हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 31 अगस्त को भर्ती कराया था


प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडि़त लालचंद्र का आरोप है कि 31 अगस्त 2021 को उन्होंने अपनी पत्नी को पंचशील नर्सिंग एंड डायग्नोसिस्ट सेंटर में भर्ती कराया। 50 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद भी इलाज में लापरवाही बरती गई। नहीं बताया गया कि महिला को क्या हुआ। आरोप है कि डा। रजनीश ने एबी निगेटिव ब्लड लाने को कहा। प्रार्थी ब्लड के लिए चक्कर काटता रहा। ब्लड बैंक में जांच कराने पर पता चला कि पत्नी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजीटिव है। आरोप है कि जब डॉ। रजनीश से शिकायत की गई तो उन्होंने धक्का मारकर भगा दिया। इसके बाद पत्नी को जबरन डिस्चार्ज कर दिया। पत्नी की हालत खराब थी इसके बाद भी उन्हें नर्सिंग होम से बाहर भेज दिया गया।

304ए धारा में दर्ज हुआ केस
पत्नी को लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर गए तो बताया गया कि इलाज में लापरवाही बरती गई। किसी ने भर्ती नहीं किया और पत्नी की मौत हो गई। लालचंद्र का आरोप है कि गलत ब्लड ग्रुप मंगाने में देरी और सही इलाज न करने की वजह से उनकी पत्नी की मौत हुई। तब उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर धारा 304 ए में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive