प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्मों पर अनधिकृत रूप से सामान बेच रहे अवैध वेंडर्स के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. अज्ञात वेंडरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. साथ ही मामले के दोषी वेंडरों की तलाश की जा रही है. उनको संरक्षण देने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है. बता दें दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने स्टिंग कर 'साहबÓ का आदमी हूं इसलिए बेच रहा गुटखा व पानी के शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद इंडियन रेलवे सेवा से लेकर स्थानीय रेलवे प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई हेतु आरपीएफ को निर्देशित किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई- नेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा अवैध वेंडिंग का खेल का वीडियो व सूचना को ट्विटर पर शेयर किया तो स्थानीय रेल प्रशासन से लेकर इंडियन रेलवे सेवा व अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मामले को लेकर इंडियन रेलवे सेवा ऑफिसियल ट्विटर हैंडल द्वारा कार्रवाई हेतु निर्देशन दिया गया। वहीं डीआरएम, जीएम से लेकर सीपीआरओ तक ने मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ आरपीएफ ने 144ए, 145 और 147 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किए गए हैं। यह मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है। अब उन वेंडरों पहचान की जा रही है। इस कार्रवाई से शनिवार को तमाम स्टेशन पर स्टॉल व कैंटीन लगाए लोगों के बीच हड़कंप मचा रहा। मामले की जांच कर रहे
आरपीएफ दरोगा ओमप्रकाश का कहना है कि जिनके चेहरे वीडियो के दौरान दिखे उनकी पहचान की जा रही है।

Posted By: Inextlive