अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के फर्जी ट्विटर एकाउंट मामले में केस
दारागंज पुलिस ने शुरू की जांच,साइबर सेल भी सक्रिय
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने के मामले में दारागंज पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। महंत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से शातिर का पता लगाया जा रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को पता ही नहींदारागंज थाना अंतर्गत मठ श्री बाघम्बरी गद्दी में रहने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का ट्विटर एकाउंट नहीं है। किसी शातिर शख्स ने उनके नाम से फर्जी एकाउंट तैयार कर लिया। रविवार शाम इसी एकाउंट से महाराष्ट्र के पालघर में दो साल पहले जूना अखाड़ा के दो महात्माओं की निर्मम हत्या व राजस्थान के करौली में पुजारी को ¨जदा की घटना की जांच के बारे में ट्वीट किए गए। दोनों प्रदेश की सरकारों से जानकारी मांगते हुए चेतावनी दी गई कि अगर संतों को न्याय नहीं मिला तो बड़ी संख्या में संत महाराष्ट्र व राजस्थान कूच करेंगे। जब मीडिया ने महंत से पूछा तो अचरज में पड़ गए। बताया कि वह ट्विटर ही नहीं चलाते। सोमवार को उन्होंने दारागंज थाने में तहरीर दी। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।