सूबेदारगंज में तैनात रेलवे के चीफ वर्कशाप मैनेजर को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. साइबर ठगों के जाल में फंसे अधिकारी एके सिंह ने धूमनगंज थाने में साइबर शातिरों ने खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस तीनों मोबाइल नंबर की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे अधिकारी एके सिंह ने पुलिस को बताया कि एक अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर काल आयी उसके बाद एक युवती ने चैट किया। थोड़ी देर बाद उसने वीडियो काल किया। आपत्तिजनक वीडियो काल देखकर अधिकारी ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद चैट को मिटा दिया। अगले दिन दिल्ली से एक व्यक्ति ने काल करके कहा कि उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए भेजा गया है। उसे रोकने के लिए शातिर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद एक व्यक्ति ने काल करके कहा कि आपका वीडियो यूट्यूब पर गए नंबर पर संपर्क करें। रेलवे के अफसर समझ गए कि साइबर ठगों ने जाल बिछाया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करा दी। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के नंबरों को ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है। बतादें कि इससे पहले भी शातिरों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

Posted By: Inextlive