इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र नेता सत्यम कुशवाहा के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज करा दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि मध्य प्रदेश रहने वाला सत्यम इविवि का छात्र नहीं है. इविवि केकुलानुशासक की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने सत्यम के खिलाफ सरकारी काम में बांधा अपशब्द कहने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कुलानुशासक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 फरवरी को पुस्तकालय गेट पर कुलानुशासक मंडल के सदस्य छात्रों का परिचय पत्र की जांच कर रहे थे। इस दौरान रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला सत्यम कुशवाहा अपनी बाइक से परिसर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। सदस्यों ने उसे रोका तो वह बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

कर्नलगंज पुलिस ने सत्यम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके खिलाफ इविवि ने अब तक लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज करा चुका है। सत्यम का कहना है कि उसने इविवि से ही पढ़ाई पूरी की है। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि इविवि के कुलानुशासक की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive