झूंसी में कई लोगों द्वारा अलग-अलग जगह की जा रही प्लाटिंग पीडीए ने किया ध्वस्त


प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा शहरी एरिया में तीन स्थानों पर की जा रही कुल बीस बीघा जमीन पर प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस काम के लिए आरोपितों पर केस भी दर्ज कराया गया।जेसीबी से किया गया समतल
सुरवाइजर बीएन सिंह व प्रवर्तन टीम को तीनों जगह अवैध प्लाटिंग की सटीक खबर मिली थी। टीम के लोग सीधे कनिहार चकचुरावन झूंसी पहुंचे। यहां पर तीन बीघे की प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि छानबीन में उन्हें पता चला कि यह प्लाटिंग पंकज मिश्र, बब्बे मिश्र, शिवेंद्र भारतीय द्वारा की जा रही थी। इसी तरह झूंसी में ही कमल्दीपुर स्थित दस बीघे जमीन पर भी अवैध प्लाटिंग पाया गया। यहां टीम को मालूम चला कि यह प्लाटिंग बबलू यादव द्वारा की जा रही है। झूंसी के नरहरपुर कनिहार रोड में सात बीघे की गणेश यादव द्वारा की जा रही प्लाटिंग को पीडीए टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस तरह कुल बीस बीघा जमीन पर झूंसी में चल रही प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर टीम के द्वारा समतल कर दिया गया। सुरवाइजर बीएन सिंह के मुताबिक इन सम्बंधितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Posted By: Inextlive