फीस वृद्धि के विरोध पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज (ब्यूरो)। यह मुकदमा कुलानुशासक प्रो। हर्ष कुमार की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस द्वारा लिखा गया है। छात्रों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पंद्रह सितंबर को लिखे गए मुकदमों की जांच में पुलिस जुट गई है। उधर, इस मुकदमे के बारे में जानकारी होते ही छात्रों का गुस्सा और भी बढ़ गया है। थाना पुलिस का कहना है कि तफ्तीश में जो सच सामने आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस
प्रो। हर्ष कुमार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक हैं। इनके द्वारा कर्नलगंज थाने में छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि फीस वृद्धि के विरोध में यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर जुलूस निकाल करके नारेबाजी की गई। दौड़ते हुए पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया गया। प्रदर्शनकारी मुख्य प्रवेश गेट को बंद कर दिए। इससे विश्वविद्यालय में दहशत का माहौल बन गया। इतना ही नहीं प्रदर्शन करने वालों का साथ नहीं देने वाले छात्रों को धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया। धमकी देकर उन्हें अपने प्रदर्शन में शामिल होने का उन पर दबाव बनाया गया। ऐसी स्थिति में टीचर्स और कर्मचारियों व छात्रों का आवागमन घंटों बाधित रहा। जिससे राजकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होने के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहीं कक्षाएं भी प्रभावित हुईं। कुलानुशासक की इस तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस द्वारा नामजद किए गए छात्र जितेंद्र धनराज, राहुल सरोज, नितिन मलिक, नीरज प्रताप सिंह, संदीप वर्मा, हरेंद्र यादव, अमित द्विवेदी, आकाश यादव कुल पंद्रह नामजद व सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दर्ज कराए गए मुकदमे की खबर मिलते ही छात्र और आक्रोशित हो गए।
प्राप्त तहरीर पर नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। दर्ज किए गए मुकदमे की जांच की जा रही है। तफ्तीश में जो सच्चाई व बातें सामने आएंगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज