इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. हरियाणा निवासी पीडित ठेकेदार अभिषेक गोयल ने मोबाइल नंबर के आधार पर अवधेश तिवारी उर्फ बजरंगी सहित 60 अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है. कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.


प्रयागराज ब्यूरो । ठेकेदार अभिषेक गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे रसायन विभाग में भवन निर्माण के कार्य का ठेका मिला है। 15 दिसंबर 2022 की दोपहर तीन बजे कुछ अराजक तत्वों ने वहां आकर तोडफ़ोड़ की और लाखों का नुकसान किया। इसके बाद उन लोगों ने मारपीट कर धमकाया कि अवधेश तिवारी बजरंगी भाई को रंगदारी नहीं पहुंचाई तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसके बाद एक व्हाट्स एप नंबर से कॉल करके धमकी दी कि अभी सामान तोड़वाया है, रुपये नहीं मिले तो जान से हाथ धो बैठोगे। पहले भी हत्या कर चुका हूं। तुम्हे मारने में देर नहीं लगेगी। ठेकेदार का कहना है कि कॉल कर धमकी दी गई है।

चल रही जांच
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद है। ठेकेदार ने बजरंगी और 60 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र नेता इविवि में चुनाव लड़ चुका है। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। लेकिन वह बरी हो गया था। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि ठेकेदार की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच कर आगे की काररवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive