कम्मू जाबिर समेत तीन पर केस
प्रयागराज (ब्यूरो)। अतीक के गुर्गों ने सेना के जवान के साथ फर्जीवाड़ा किया। अतीक के गुर्गे कम्मू, जाबिर और नासिर ने सेना के एक जवान को दूसरे की जमीन पर कब्जा दे दिया। सेना का जवान साल भर से परेशान था। अब उसने धूमनगंज थाने में अतीक के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2016 में की थी रजिस्ट्री
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तिवारीपुर के रहने वाले अवध नारायण सिंह यादव सेना में सिपाही हैं। अवध नारायण ने धूमनगंज थाने में दी तहरीर में कहा है कि 2016 में उनकी मुलाकात नासिर इकबाल, कम्मू, जाबिर से हुई। नासिर डिफेंस कॉलोनी बमरौली का रहने वाला है। कम्मू जाबिर बेली गांव के रहने वाले हैं। अवध ने नासिर से जमीन दिलवाने की बात कही। जिस पर अवध और नासिर के बीच साढ़े सात लाख रुपये में एक जमीन का सौदा तय हुआ। अवध ने साढ़े सात लाख रुपया नासिर को दे दिया, इसके बाद नासिर ने अवध को एक जमीन की रजिस्ट्री कर दी। दिसंबर 2022 में अवध को पता चला कि वह जमीन आसिफ चौधरी की है। इसके बाद अवध नासिर के पास दौड़ भाग करने लगे। अवध को नासिर केवल आश्वासन देता रहा। जिस पर अवध ने तीनों के खिलाफ धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है।