रोडवेज बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के प्रवेश पर भी देर रात लगाई गई रोक --फ्लैगपीडब्डलूडी सीडी-3 करेगा ब्रिज के पिलर नंबर 35 व 54 के सस्पेंशन रिपेयरिंग का कामसुबह दस बजे से कार्य की समाप्ति शाम तक ब्रिज पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

प्रयागराज ब्यूरो । आज सुबह दस बजे से शास्त्री ब्रिज पर कार और रोडवेज बस एवं ट्रक जैसे भारी वाहन के संचालन पर रोक रहेगी। यह वाहन शहर से झूंसी और झूंसी की तरफ से शहर की ओर आवागमन नहीं कर सकेंगे। क्योंकि पीडब्लूडी सीडी-3 दो पिलर के सस्पेंशन में आई खराबी को दुरुस्त करने का काम करेगा। यह आदेश मंगलवार की देर रात यातायात निरीक्षक के द्वारा जारी किया गया। जारी किए गए आदेश में ब्रिज से बाइक, टैक्सी व ई-रिक्शा के संचालन रोक की बात नहीं कही गई है। ऐसे माना यह जा रहा कि ये वाहन मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे।

बाइक व ई-रिक्शा पर रोक नहीं
महज दो महीने के बाद संगम में महाकुंभ 2025 का आयोजन होगा। महाकुंभ के दौरान शस्त्री ब्रिज पर ट्रैफिक का लोड काफी बढ़ जाएगी। यह देखते हुए पीडीडब्लूडी सीडी-3 के द्वारा ब्रिज के कंडीशन की जांच की गई। बताते हैं कि जांच में दो ब्रिज के दो पिलर नंबर 35 व 54 के वियरिंग यानी सस्पेंशन जैक में खराबी पाई गई है। समय रहते महाकुंभ से पूर्व इन दोनों पिलर के सस्पेंशन जैक की रिपेयरिंग का प्लान तैयार किया गया। चूंकि इस ब्रिज पर हर वक्त ट्रैफिक पे्रशर अधिक रहता है। ऐसे में रिपेयरिंग का कार्य हो पाना संभव नहीं है। हालात को देखते हुए सीडी-3 के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया। जिसमें सस्पेंशन जैक को दुरुस्त करने के लिए ब्रिज से भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई। इस पर शीर्ष अफसरों के निर्देश पर यातायात निरीक्षक ने बुधवार को सुबह दस बजे से कार्य की समाप्ति तक ब्रिज से कार, रोडवेज सहित प्राइवेट बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। जारी किए गए इस आदेश में बाइक व ई-रिक्शा एवं टैक्सी जैसे वाहनों के प्रवेश पर रोक की बात नहीं कही गई है।


चूंकि दो पिलर के सस्पेंशन जैक में कुछ दिक्क्त आ गई है। पीडब्डलूडी सीटी-3 मेंटिनेंश करेगा। इस लिए शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
अमित कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज

शास्त्री ब्रिज के दो पिलर के वैयरिंग में दिक्कत पाई गई है। बुधवार सुबह दस बजे से मेंटिनेंस का कार्य कराया जाएगा। यह कार्य शाम तक चलने की उम्मीद है।
नवीन शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्डलूडी सीडी-3

Posted By: Inextlive