बिजली बिल जमा करने में लेटलतीफी का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

एक बार प्री-पेड हुआ तो पोस्टपेड नहीं होगा मीटर, डिफॉल्टर की लिस्ट हुई तैयार

PRAYAGRAJ: अगर आप स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हैं और बिजली बिल भरने में लेटलतीफी या लापरवाही करते हैं तो होशियार हो जाइए। क्योंकि आने वाले समय में आपका मीटर कभी भी पोस्टपेड से प्री-पेड हो सकता है। बिजली विभाग ने ऐसे करीब दो हजार डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है। जिन्होंने बिल जमा करने लेटलतीफी की है। अगर एक बार स्मार्ट मीटर पोस्टपेड से प्री-पेड हुआ तो फिर पोस्टपेड होना असंभव होगा। बिजली विभाग ने लापरवाह उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

पहले रिचार्ज फिर इस्तमाल

जिन स्मार्ट मीटर बकायेदारों ने लगातार पांच माह तक बिजली बिल जमा नहीं किया है। उनका मीटर अपने आप पोस्टपेड से प्री-पेड में कन्वर्ट हो जाएगा। एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि सेंट्रल सर्वर पावर उपभोक्ता का पोस्टपेड कनेक्शन ऑनलाइन ही प्री-पेड मीटर में कन्वर्ट कर देगा। पोस्टपेड से प्री-पेड होने के बाद उपभोक्ता को बिजली इस्तेमाल करने से पहले रिचार्ज कराना होगा। उसके बाद ही बिजली का उपभोग कर सकेगा।

पहले से कर रखा थी तैयारी

अधिशाषी अभियन्ता अनूप सिन्हा ने बताया कि यूपीपीसीएल ने स्मार्ट मीटर लाने से पहले ही इस नए फीचर को जोड़ रखा है। सिर्फ ऑनलाइन प्रोसेस करते ही पोस्टपेड मीटर प्री-पेड में कन्वर्ट हो जाएगा। इसके करने का पीछे का मकसद है कि उपभोक्ता बिल का पेमेंट टाइम पर जमा कर सकें। इससे कॉरपोरेशन को राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बकायेदार होने के झंझट से उपभोक्ता भी फ्री रहेंगे।

इतने हैं कनेक्शन, इतनों का होना प्री-पेड

बिजली विभाग के अफसरों ने स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों की सूची बना ली है। सिटी में स्मार्ट मीटर वाले 82 हजार छह सौ उपभोक्ता हैं। जिसमें से 1880 ऐसे उपभोक्ता हैं। जो टाइम पर पेमेंट जमा न करने में इंट्रेस्ट दिखाते हैं। जिनको विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। इनके मीटर कभी भी पोस्टपेड से प्री-पेड हो सकता है। इसमें कहीं ऐसा तो नहीं आपका भी नाम डिफॉल्टर की सूची में शामिल हो।

82600

स्मार्ट मीटर के हैं उपभोक्ता

1880

टाइम पर जमा न करने वालों को किया चिह्नित

235201

सिटी में हैं घरेलू उपभोक्ता

35163

सिटी में हैं कमर्शियल उपभोक्ता

6334

कमर्शियल बकाएदार हैैं सिटी में उपभोक्ता

स्मार्ट मीटर वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार हो गई है। यह सभी लेटलतीफी बिजली का बिल जमा करने की लिस्ट में शामिल है। इनके मीटर कभी भी पोस्टपेड से प्री-पेड हो सकता है। उपभोक्ता को ध्यान देने की जरूरत है कि बकायेदारों की सूची व लेटलतीफी पेमेंट जमा करने से बचना चाहिये। छोटी सी मुसीबत कभी-कभी बड़ी हो जाती है।

प्रदीप गुप्ता, एसडीओ बमरौली उपकेंद्र

Posted By: Inextlive