सावधान! आगे मौत इंतजार कर रही है. जरा संभल कर चकिए जनाब अन्यथा बिजली के लटकते तार मौत को ही दावत दे रहे हैं. यह नजारा नेवढिय़ा विद्युत उपकेंद्र के बरहा कला वाया ढिलिया मार्ग का है. जहां जमीन से महज तीन फीट नीचे लटक रहे बिजली के तार बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. इससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी बिजलीकर्मी कुम्भकर्णी नींद से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि लटकते तारों को खिंचाव से समस्या दूर की जा सकती है. बता दें उक्त मार्ग पर बरहा कला गांव में बिजली के तार निचले स्तर पर लटक रहे हैं. जमीन से महज तीन फीट नीचे लटक रहे तार से निरन्तर आपूर्ति की जा रही है.


जमीन से महज तीन फीट नीचे लटक रहे बिजली के तार


समाधान दिवस पर स्थानीय लोग कर चुके हैं शिकायत

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दोनों तरफ से वाहनों का एक साथ गुजरना मुश्किल होता है। सड़क की चौड़ाई बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ती है। उक्त गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेंश्वर यादव, ढिलिया के कृष्ण विजय सिंह, बरहा कला के अनुज यादव बोस, बबुरा के विजय यादव व मंगला बिंद, हैदर अली, जुगुनू, सहित तमाम लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर नेवढिय़ा उपकेंद्र एवम तहसील समाधान दिवस पर कई दफा शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन नतीजा सिफर रहा। तार पूरी तरह जर्जर अवस्था मे है। उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि हल्की हवा चलने पर भी बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर जाता है। उक्त रास्ते ही रोजाना हजारों स्कूल बच्चों का आवागमन होता है। इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन स्थानीय अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। उक्त लोगों ने बताया कि उक्त तार के करंट की चपेट में आने से दर्जनों दुर्घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। लोगों ने कहा कि जल्द ही डिवीजन के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर समस्या निस्तारण की मांग की जाएगी।


यह मामला जानकारी में नहीं था। यदि ऐसी समस्या है तो तत्काल स्थानीय जेई को निर्देशित किया जा रहा है। जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर लटकते तारों को दुरुस्त कराकर समय निस्तारित करा दी जाएगी।राजेश तिवारी अधिशाषी अभियंता, मेजा डिवीजन

Posted By: Inextlive