ओमिनीजेल व युनाइटेड मेडीसिटी की प्रस्तुति बाइकाथन का आयोजन आजदैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 16वें संस्करण को मेयर गणेश केसरवानी दिखाएंगे हरी झंडीडीसीपी सिटी करेंगे पुरस्कार वितरण दस किलोमीटर की होगी रैली

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ओमिनीजेल और युनाइटेड मेडीसिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 16 का आयोजन रविवार को होगा। फन, फिटनेस के साथ पॉल्यूशन फ्री इनवायरमेंट का संदेश देने के लिए साइक्लिस्टों का कारवां सुबह साढ़े छह बजे निकलेगा। दस किलोमीटर की इस रैली को मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहकर रवाना करेंगे। रैली के समापन पर लकी ड्रा से चुने जाने वाले विजेताओं को डीसीपी सिटी अभिषेक भारती पुरस्कार वितरित करेंगे।

रैस नहीं रैली है
बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यह रेस बिल्कुल नहीं है। पहले आने वाला फस्र्ट कम के बेस पर इनाम का हकदार नहीं होगा। विजेताओं का चयन लकी ड्रा के जरिए किया जायेगा। रैली पीडी टंडन रोड पर (बीएचएस गेट के सामने) से निकलेगी और राणा प्रताप चौराहे से टर्न होकर स्टैनली रोड पर आ जायेगी। रैली ट्रैफिक चौराहा, बेली अस्पताल, म्योराबाद होते हुए एमएनएनआईटी गेट तेलियरंगज तिराहा पहुंचेगी। यहां से टर्न होकर वह सेंट्रल स्कूल ओल्ड कैंट, मजार चौराहा होते हुए लल्ला चुंगी पहुंचेगी। यहां से आनंद भवन के सामने से होते हुए बालसन चौराहा पहुंचेगी। बालसन चौराहे से टर्न लेकर यह कंपनी बाग वाली रोड पर आयेगी और हिंदू हॉस्टल चौराहा, लोकसेवा आयोग चौराहा होते हुए धोबीघाट चौराहा पहुंचेगी। यहां से पीडी टंडन रोड पर टर्न हो जाएगा और बीएचएस ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हो जाएगी।

पहले बांटी जाएगी किट
बीएचएस ग्राउंड पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी सदस्यों को किट का डिस्ट्रीब्यूशन किया जायेगा। इसके लिए स्टाल लगे होंगे। यहां सभी पार्टिसिपेंट्स कूपन देकर अपनी किट प्राप्त करेंगे और उसे पहनेंगे। इसके बाद वह रैली का हिस्सा बनने के लिए लाइन में लगेंगे। रैली के समापन के बाद उन्हें कूपन देकर रिफ्रेशमेंट प्राप्त करना होगा।

कल्चरल प्रस्तुतियां भी होंगी
रैली के लौटने के बाद मंच पर कल्चरल प्रस्तुतियां दी जाएंगी। परफारमेंस देने के लिए कई डांस और म्युजिक ग्रुप से टाइअप किया गया है। प्रस्तुतियां करीब एक घंटे तक चलेंगी। इसके बाद बाइकाथन साइकिल रैली के विजेताओं के चयन के लिए लकी ड्रा निकाला जायेगा। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान डीसीपी सिटी अभिषेक भारती बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहेंगे। वह प्रतिभागियों को सम्बोधित भी करेंगे।

आन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन
रविवार सुबह बीएचएस ग्राउंड पर ही ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। जो लोग साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं वह यहां पर फार्म भरकर इसका हिस्सा बन सकेंगे। सुबह छह बजे रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी और इसके पहले पांच बजे से मैदान पर ही पार्टिसिपेंट्स को बाइकाथन किट का वितरण किया जाएगा।

आगे पीछे चलेंगी एंबुलेंस
रैली में शामिल होने वालों की हेल्थ केयर के लिए आगे और पीछें एंबुलेंस लगायी गयी हैं। युनाइटेड मेडीसिटी, हेल्थ डिपार्टमेंट और समाजसेवी संस्थान की तरफ से उपलब्ध करायी गयी इन एंबुलेंस में डॉक्टर के अलावा पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहेगा। रैली में शामिल लोगों को जरूरत पडऩे पर आन द स्पॉट केयर उपलब्ध करायी जायेगी।

Posted By: Inextlive