परिवार के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचे कार सवार के ऊपर रविवार को हमला कर दिया गया. हमले में कार सवार बच गया मगर कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना घटना सुलेमसराय की है. कार सवार की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रीतमनगर मोहल्ला निवासी अभिषेक दुबे चाचा अजीत श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों के साथ जौनपुर जा रहे थे। अजीत श्रीवास्तव पेशे से अधिवक्ता हैं। अभिषेक ने कहा है कि पेट्रोल भरवाने के लिए वह सुलेमसराय के पेट्रोल पम्प पर कार खड़ी किए थे। आरोप है कि कार को रोकते ही पेट्रोल पम्प पर साथियों के साथ पहुंचे कंधईपुर निवासी क्षितिज आर्य अभद्रता करने लगा। अभद्रता करने का कारण पूछते ही आरोपित व उसके दोस्त हमला कर दिए। कहना है कि वह तो बच गया मगर कार क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना को देख लोग आने लगे तो धमकी देते हुए हमलावर भाग निकले। अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित क्षितिज आर्य समेत उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर अधिवक्ता पर हमला
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: धूमनगंज के काङ्क्षलदीपुरम मंगल विहार आवास योजना की महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। महिला अधिवक्ता ने धूमनगंज पुलिस को मामले की तहरीर दी है। कहा है कि फ्लैट के सामने रह रहे दंपति उनके घर में कूड़ा फेंक दिए। आरोप है कि विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की गई। फ्लैट को खाली करने की धमकी भी दी गई। धूमनगंज थाने में आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जांच की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अनूप सिंह, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज

Posted By: Inextlive