बुधवार दोपहर हाईकोर्ट गेट नंबर एक के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. आग के सोलों में घिरी कार को देख अधिवक्ता व लोग शोर मचाने लगे. अधिवक्ताओं के जरिए जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले आग बगल में खड़ी एक दूसरी कार में भी जा लगी. दोनों कार को जलते देखकर लोग सकते में आ गए. जबतक फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे एक कार पूरी जल चुकी थी. एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में फायर ब्रिगेड के एक दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आग बुझाई गई तो एक कार पूरी तरह से और दूसरी का कुछ हिस्सा जल चुका था। सीओ सिविल लाइंस के मुताबिक यह दोनों समीक्षा अधिकारी गनेश राय व दीपक सिंह की है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी। सूचना के बावजूद आग समय से नहीं बुझा पाने के कारण एसएसपी ने फायर सर्विस के सेकंड ऑफिसर दरोगा अवध नारायण व दमकल गाड़ी के मुख्य आरक्षी चालक राजबली को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। अनुपस्थित मुख्य आरक्षी चालक कहां था इस बात की भी जांच कराई जाएगी। बताते चलें कि चलती हुई या खड़ी कार में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी इस तरह से कई कार में अचानक आग लग चुकी है। अब तक हुई एक भी घटना में इस आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सस्पेंड किए गए फायर सर्विस के जवानों द्वारा सिविल लापरवाही की बात सामने आई है। यदि समय से पहुंचे होते तो आग और पहले बुझाई जा सकती थी।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive