त्योहारी सीजन चल रहा है. मार्केट में फोर व टू व्हीलर पर लिमिटेड ऑफर है. फिर भी शहर के लोगों की कार हो या बाइक के प्रति क्रेज यह है कि सभी शोरूम में फोर व्हीलर का स्टॉक खत्म हो चुका है. यही नहीं टू व्हीलर को धनतेरस पर घर लाने के चक्कर में लोगों ने दो महीने पहले से बुकिंग कर रखे हैं. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने शनिवार को शोरूम में जाकर सेल्स के आंकड़ों को देखें तो इस त्योहारी सीजन काफी अच्छा सेल्स रिस्पांस दिखा. कैश या अन्य माध्यमों से एडवांस पेमेंट करने पर कार शोरूम के संचालक दो-तीन महीने की वेटिंग डेट दे रहे हैं. कस्टमर्स के पास ऑप्शन नहीं होने की वजह से ये शर्त भी स्वीकार करनी पड़ी रही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ऑटो सेक्टर की हालत पस्त थी। लेकिन त्योहारी सीजन में हुई इस बंपर सेल ने एक फिर इस सेक्टर से जुड़े लोगों को नया आत्मविश्वास दिया है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा शोरूम का जायजा लेने के दौरान पाया गया कि लोग एडवांस बुकिंग में हाइब्रिड, स्मार्ट इंफ्राटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर और छोटी कारों की डिमांड सबसे अधिक कर रहे हैं। उधर शोरूम मालिकों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सभी सेगमेंट के वाहनों में जबरदस्त वृद्धि हुई है और आगे भी होगी। सिटी के पूरे शोरूम का आंकड़ा निकाला गया तो पांच हजार से अधिक कारों की वेटिंग चल रही है। माना जा रहा है कि यह कमी दीपावली बाद शादी सीजन तक रहेगी। शोरूम मालिक जितनी कारों की डिमांड कर रहे हैं उतनी उन्हें नहीं मिल पा रही है।
इनकी है डिमांड
- स्मार्ट नेविगेशन, हाइब्रीड (फ्यूल और बैटरी दोनों) से चलने वाली कारें ग्राहकों की सूची में है ऊपर
- इन फीचर्स से लैस कारें नहीं मिलने पर अन्य कारों को भी अपनी पसंद में कर रहे हैं शामिल
- सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों पर कस्टमर्स जाता रहे भरोसा

कई मॉडल्स की कारों का स्टॉक खत्म हो गया है। मिड रेंज कारों की बुकिंग ज्यादा है। इस बार मनपंसद कारों के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। मारुति में ऑल्टो, सेलेरियो, वैगनआर, ईको, एस-प्रेसो, स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा डिमांड है।
मयंक शर्मा, सेल्स मैनेजर, मारुति सुजुकी एरिना अमितदीप मोटर्स

धनतेरस पर जिनको टू व्हीलर घर लेे जाने की तैयारी है। उन्होंने एक-दो माह पहले से ही बुकिंग करा रखी है। समस्या उन लोगों के साथ आ जाती है। जिनको चुनिंदा मॉडल तुरंत चाहिए होता है। पिछले साल पौने दो सौ के करीब टू व्हीलर बिकी थी। इस बार तीन सौ के पार है।
बृजेश पांडेय, टीम लीडर जीपी हौंडा सिविल लाइंस

फॉच्र्यूनर गाड़ी की बुकिंग काफी लंबे समय पहले से कर रखे थे। अब जाकर मिल पाया है। धनतेरस पर ला जाना है। लेकिन उस दिन भीड़ होने का कारण बताकर शोरूम वालों ने आज ही दे दिया है। समय से पहले मिल गया बहुत खुशी है।
राज बहादुर यादव, कस्टमर

एक्टिवा स्कूटी की बुकिंग पहले से करा रखे है। लेकिन कोई डिस्काउंट तक नहीं मिला। सिर्फ एक चांदी का सिक्का धनतेरस के दिन उठाने पर मिलने की बात शोरूम वाले किये है। समय पर मिल गया यह ही बहुत है। क्योंकि न मिलता तो सिस्टर गुस्सा हो जाती है।
आदित्य मिश्रा, कस्टमर

एक हफ्ते के आंकड़ों पर करें गौर
23
अक्टूबर से 30 तक का रजिस्ट्रेशन

1420
मोटर साइकिल/स्कूटर

42
मोपेड

258
मोटर कार

1720
कुल बिक्री

5721
फोर व टू व्हीलर उठाए जाएंगे तक दीपावली तक

05
से अधिक टू और फोर व्हीलर लोगों को मिला वेटिंग

Posted By: Inextlive