दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के स्टिंग में बेनकाब हुई 'कप्तान' की दलाली

नैनी डीटीआई में ड्राइविंग टेस्ट पास कराने के नाम पर खुलेआम हो रहा है सौदा

vinay.ksingh@inext.co.in

कन्फ्यूज न हों। यहां जिले के कप्तान की बात बिल्कुल नहीं हो रही है। बेसिकली यह डीटीआई नैनी में दलाली करने वाला शख्स है। इसका नाम ही कप्तान मिश्रा है। फिलहाल इसे किसी का कोई खौफ नहीं है। यह खुलेआम सौदा करता है। आपको टेस्ट में पास होना है तो इसके साथ सौदा करके बेफिक्र हो सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए यह सौदा डेढ हजार रुपये में करता है। इसे न तो अफसरों का खौफ है और न ही जेल जाने का डर। मंगलवान को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के स्टिंग में यह सच बेनकाब हुआ।

महीने भर के भीतर खड़े हो गए दलाल

नैनी स्थित आईटीआई कैंपस में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रैक तैयार किया गया है। यहीं पर परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वालों को भी भेजा जाने लगा है। इसका नतीजा यह हुआ है कि यहां दलालों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। यह दलाल कोई दूर दराज के नहीं बल्कि आईटीआई परिसर के आसपास रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग है। जो आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से अंदर घुसकर खेल करने में जुटे हुए हैं। जबकि इसकी जानकारी दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट को लगी तो हकीकत की पड़ताल करने पहुंच गए। वहां पर दो दलाल बिल्कुल सक्रिय मिले। जो परेशान लोगों का चेहरा देखकर शिकार बना रहे थे। एक अपने आपको कार्यालय के बगल का रहने वाला बता रहा था तो दूसरा लोगों को गाजियाबाद आरटीओ का भाई के नाम से परिचय दे रहा था। रिपोर्टर ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डील की। कप्तान मिश्रा साथ हुई बातचीत के अंश

कप्तान काफी देर इधर-उधर घूम रहे हैं?

रिपोर्टर कुछ नहीं परमानेंट लाइसेंस बनवाना है

कप्तान हर काम के समाधान का नाम है कप्तान मिश्रा। किसी से पूछ लेंगे कोई भी बता देगा।

रिपोर्टर मेरे दोस्त को दो पहिया चलाना आता है मगर चार पहिया की ड्राइविंग नहीं आती है

कप्तान कोई दिक्कत नहीं सब पास हो जाएंगे

रिपोर्टर यह कैसे, वहां चलवाकर तो देखेंगे

कप्तान सब सेटिंग है कप्तान के पास। बस पंद्रह सौ रुपये खर्च करना होगा

रिपोर्टर काफी ज्यादा मांग रहे हैं

कप्तान भाई साहब बहुत कम रेट है। फेल हो गए तो एक हफ्ते के बाद फिर नंबर मिलेगा, आने-जाने में इतना तेल खर्च हो जाएगा

कोई पब्लिक की आड़ में घुसकर अंदर दलाली कर रहा है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरटीओ कार्यालय के एंट्री गेट से लेकर पूरे कैंपस के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। विभाग के कर्मचारियों तक को निर्देश दिए गए है कि बेवजह किसी काम में अड़चन लगाने की जरूरत नहीं है।

डा। सियाराम वर्मा

एआरटीओ प्रशासन

रिपोर्टर कुछ कम कर दीजिए

कप्तान अभी नया रेट खुला है। इसमें कुछ कम करने की गुंजाइश नहीं है

रिपोर्टर ठीक है अपना नंबर दे दीजिए। दोस्त से बात करके बताते हैं।

कप्तान नोट कीजिए नंबर

-----------------

लाइसेंस बनवाने की लाइन के पास खड़े दलाल से बातचीत

दलाल लाइन में लगे।

रिपोर्टर आप कौन हैं

दलाल यहीं का आदमी हूं

रिपोर्टर अच्छा आप स्टाफ हैं।

दलाल लाइसेंस बनवाना है क्या

रिपोर्टर परमानेंट लाइसेंस बनवाना है

दलाल लर्निग लाइसेंस बन चुका है

रिपोर्टर हां बन चुका है

दलाल परमानेंट के लिए अप्लाई कर चुके हैं।

रिपोर्टर जी नहीं। डेट काफी आगे की मिल रही है। ऑफिस आया हूं कि कुछ सेटिंग हो जाए

दलाल आरटीओ कार्यालय के बाहर साइबर कैफे है वहां से पहले अप्लाई करें

रिपोर्टर ऑनलाइन अप्लाई करने पर तीन महीने आगे की डेट मिल रही है

दलाल अंदर एक्जाम तो करा दूंगा। टेस्ट से लेकर सब कुछ। जल्दी डेट के लिए सुबह दस बजे आकर मिलो

रिपोर्टर : क्या रेट जल्दी के लिए और टेस्ट के लिए लगेगा यह बता दीजिए

दलाल : जल्द डेट के लिए सुबह मिलो उस वक्त बताता हूं बाकि टेस्ट में पास कराने के लिए 1500 लगेगा। चाहे दो पहिया ही क्यों न चलानी आती हो

रिपोर्टर : बाइक थोड़ी बहुत चला लेता हूं लेकिन चार पहिया तो बिल्कुल नहीं आती है

दलाल : सब हो जाएगा, मेरे भाई खुद गाजियाबाद आरटीओ है, अंदर सब पहचानते हैं

रिपोर्टर : आप ही अकेले अंदर काम करते हैं क्या

दलाल : यहां आपको कोई नहीं दिखाई देगा। कुछ लोग के गेट के बाहर है जो ऑनलाइन भरने व काम उठाने का काम करते हैं, अंदर का काम हम ही करते हैं

लाइसेंस प्रभारियों की डयूटी इस बीच बदलकर लगाई जा रही है। अगर इस बीच कोई कार्यालय के अंदर घुसकर खेल कर रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूरा प्रयास होता है कि हर काम फेयर हो। इसलिए ज्यादातर कामों का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया।

प्रतीक मिश्रा

लाइसेंस प्रभारी आरटीओ नैनी

Posted By: Inextlive