कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल का किया दौरा
प्रयागराज- शहर के कैंटोनमेंट हॉस्पिटल के मरीजों को अब सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। अभी तक यह स्कीम यहां पर लागू नही थी लेकिन शासन ने पत्र भेजकर इसे स्पष्ट कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को हॉस्पिटल का दौरा भी किया और सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से मरीजों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। मिलेगी आर्थिक सहायतायूपी के कुछ जिलों में कैंटोनमेंट हॉस्पिटल्स का संचालन किया जा रहा है। सेंट्रल गवर्नमेंट के इन हॉस्पिटल्स का एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा मंत्रालय के हाथ में होता है। प्रयागराज में तीस बेड के कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को अब नेशनल हेल्थ मिशन की योजनाओं जैसे परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना आदि का लाभ दिया जाएगा। इन योजनाओं में मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उनको मिलेगी। हॉस्पिटल का दौरा करने वालों में एसीएमओ डॉ। सतेंद्र राय और डीपीएम विनोद कुमार सिंह शामिल रहे।
इन शर्तो का करना होगा पालनयोजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड के हॉस्पिटल्स को कुछ नियमों का पालन करना होगा। उन्हें मरीजों से किसी प्रकार का शुल्क लेने पर प्रतिबंध लगाना होगा। जब कोई फीस नही लेंगे तभी मरीजों को योजनाओं का आर्थिक लाभ और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत डिलीवरी के लिए लाभार्थियों को हॉस्पिटल पहुंचाने में आशाओं को जो मानदेय मिलता है। वह अब यहां भी मिलेगा। इससे संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा मिल सकेगा।
हमारी ओर से हॉस्पिटल का शनिवार को दौरा किया गया। सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस हॉस्पिटल में एनएचएम की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ आने वाले मरीजों को भी अब दिया जाएगा। डॉ। सत्येंद्र राय, एसीएमओ