पेशवाई व शाही स्नान की जगह छावनी प्रवेश-अमृत स्नान
प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर अखाड़ों ने पेशवाई व शाही स्नान शब्द का प्रयोग बंद कर दिया है। प्रयागराज में छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने अखाड़ों के प्रमुख संतों के साथ बैठक करके कहा था कि सनातन धर्म की परंपरा से गुलामी के प्रतीक नामों का प्रयोग बंद होना चाहिए। इसके बाद अखाड़ों ने पेशवाई व शाही स्नान शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिया, लेकिन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो गुट होने के कारण किसी नाम पर सहमति नहीं बन पायी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष (मनसा देवी ट्रस्ट के प्रमुख) श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने पेशवाई की जगह छावनी प्रवेश व शाही स्नान को राजसी स्नान लिखने का आह्वान किया था। उनसे जुड़े नौ अखाड़ों में अधिकतर ने उस पर सहमति प्रदान कर दी।
दूसरा गुट सहमत नहीं
अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट (श्रीमहानिर्वाणी) से जुड़े अखाड़े उससे सहमत नहीं हुए। श्रीमहानिर्वाणी, निर्मल अखाड़ा ने अपने आमंत्रण कार्ड में कुंभ मेला छावनी प्रवेश और कुंभ अमृत स्नान लिखवाया है। महानिर्वाणी अखाड़ा का भूमि पूजन छह दिसंबर, धर्मध्वजा पूजन 22 दिसंबर, कुंभ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा दो जनवरी को है। अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत यमुना पुरी का कहना है कि हमने गुलामी के प्रतीक नामों का प्रयोग बंद कर दिया है। इसकी जगह छावनी प्रवेश व अमृत स्नान लिखा गया है। यह नाम किसी के विरोध को लेकर नहीं लिखा। अभी किसी एक नाम पर आपसी सहमति नहीं बनी है। समय कम बचा है इस कारण अखाड़ों के संतों की राय लेकर नए नाम तय किए गए हैं।
श्रीमहंत रवींद्र पुरी, (मनसा देवी ट्रस्ट के प्रमुख) अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद