सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ कैसे खिलवाड़ हो रहा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसका खुलासा सीएमओ डॉ. नानक सरन द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षण में हो रहा है. गुरुवार को सुबह वह मेजा सीएचसी पहुंचे. वहां पर तमाम अनियमितताएं नजर आईं. वह नाराज तब हो गए जब अस्पताल के दवा स्टोर में मौजूद फार्मासिस्ट सीएमओ के पूछने पर दवा का नाम नही बता सके. इस पर सीएमओ ने कहा कि आप लोग मरीजों को कैसे दवा देते होंगे. उन्होंने रवैये में सुधार के आदेश तत्काल दिए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीएमओ को अपने दौरे में लगातार डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित मिल रहे हैं। इसी क्रम में सीएमओ को मेजा सीएचसी में डा शरद शुक्ला, मंजू यादव, काउन्सलर, नरेन्द्र कुमार डाटाइन्ट्री आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। इन सभी का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। सभी को शोकॉज नोटिस थमाया गया है।साफ सफाई पर हुए नाराजसीएमओ ने अस्पताल की साफ-सफाई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधीक्षक मेजा को सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड में स्थित स्टाफ नर्स आशा कुमारी के द्वारा रिकार्ड के रख-रखाव सही से न करने के कारण वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। अस्पताल के सभी कूलरों को बनवाने तथा आम जनता के लिए वाटर कूलर को सही कराने का निर्देश अधीक्षक मेजा को दिया। स्टाक रजिस्टर के सही ढंग से रख-रखाव न करने के कारण फार्मासिस्ट को कड़ी चेतावनी दी गयी।

Posted By: Inextlive