देरी से विकल्प भरने पर अधिकार से नहीं कर सकते वंचित
प्रयागराज (ब्यूरो)। अपील पर स्थायी अधिवक्ता बीपी ङ्क्षसह कछवाहा ने प्रतिवाद किया। याची प्राइमरी स्कूल मोइद्दीनपुर एटा का प्रधानाध्यापक था। उसने ग्रेच्युटी का विकल्प दिया, लेकिन विकल्प सेवानिवृत्ति से छह माह पहले दिया। इस कारण उसे ग्रेच्युटी देने से इन्कार कर दिया गया। अपीलार्थी का कहना है कि ऐसे ही मामले में दामोदर मथपाल केस में सुप्रीम कोर्ट कहा है कि सेवानिवृत्ति आयु 60 देने का विकल्प न देने से ग्रेच्युटी पाने के अधिकार समाप्त नहीं होते। 10 जून 2002 के शासनादेश में कहा गया है कि 60 साल की सेवानिवृत्ति आयु से एक साल पहले ग्रेच्युटी का विकल्प दिया जाना है। जिन्हें दो साल सेवा विस्तार दिया गया है वे ग्रेच्युटी पाने के हकदार नहीं हैं। इसलिए 60 साल में सेवानिवृत्ति का विकल्प देने की व्यवस्था की गई है।