-माइक्रो प्लान के साथ-साथ ड्यूलिस्ट भी तैयार करने के दिए निर्देशसीडीओ शिपू गिरि की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. विशेष संचारी रोग अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तथा दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा. बैठक में विभागों द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि अभियान में सभी विभाग समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाये.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा छिड़काव का कार्य, आशाओं के माध्यम से एण्टोमोलॉजिकल सर्विलांश कराना, जिसमें जल भराव के पत्रों को खाली कराना प्रमुख है एवं बुखार रोगियों की लाइन लिस्टिंग, जांच एवं उपचार कराना, ग्राम स्वच्छता समिति के माध्यम से एण्टी लार्वा छिड़काव में ग्राम पंचायत को सहयोग देना, शहरी क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर एण्टी लार्वा का छिड़काव करना, डोमोस्टिक ब्रीडर चेकर्स के माध्यम से शहरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन का कार्य कराये जाने के लिए कहा है। नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, साफ पानी की व्यवस्था, झाडिय़ों की कटाई एवं साप्ताहिक एण्टी लार्वल का छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में सीएमओ डॉ। नानक सरन, डीएमओ एके सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive