विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम से थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशियों को केवल डोर टू डोर प्रचार की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही 48 घंटे के लिए शराब की दुकानों को भी आज से बंद करा दिया जाएगा. प्रत्याशियों को आज शाम सर्किट हाउस में अपना चुनावी खर्च भी दिखाना होगा. यह फाइनल होगा. इसके विश्लेषण और निगरानी के लिए चुनाव आयोग की ओर से पांच पर्ववेक्षकों को नियुक्त किया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वर्तमान में जिले की बारह विधानसभा सीटों पर कुल 169 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनका चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे से बंद हो जाएगा। अखबार, रेडियो सहित गली-गली लाउडस्पीकर से होने वाले प्रचार पर आज रोक लग जाएगी। इसके बाद सभी प्रत्याशी पैदल घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें अब तक अपना फाइनल चुनावी खर्च भी पर्यवेक्षकों के सामने पेश करना होगा। जिले में 27 फरवरी को वोटिंग होना है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी 169 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 46 लाख वोटर्स द्वारा होना है।किस विधानसभा में कितने प्रत्याशीफाफामऊ- 21सोरांव- 12फूलपुर- 15प्रतापपुर- 25हंडिया- 12मेजा- 14करछना- 12शहर पश्चिम- 12शहर उत्तरी- 9शहर दक्षिण्ी- 13बारा- 12कोरांव- 12हर मूवमेंट पर होगी नजर
चुनाव के दो दिन पूर्व चुनाव प्रचार जरूर बंद होगा लेकिन प्रत्याशियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी बारह विधानसभा में एक-एक दर्जन एफएसटी और एसएसटी टीमों को अलग से लगाया जाएगा। अगर किसी प्रत्याशी का प्रचार होते पाया गया तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आज शाम से जिले की सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। अब यह दुकानें 27 फरवरी की शाम को वोटिंग के बाद ही खोली जाएंगी। 667 ने लिया प्रशिक्षणविधानसभा चुनाव के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण गुरुवार का पूरा हो गया। इस दौरान बिशप जानसन कॉलेज में छूटे हुए कार्मिकों को बुलाया गया था। इस दौरान कुल 667 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने बताया कि जो कार्मिक अभी तक प्रशिक्षण में उपस्थित नही हुए हैं उनके खिलाफ नियमानुसर विभागीय कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित है।

Posted By: Inextlive