असंभव को 'संभवÓ बनाने का अभियान
प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले माह पानी नही सिर्फ स्तनपान अभियान चलाया गया। इस माह जुलाई में मातृ पोषण थीम, अगस्त में बाल पोषण थीम और सितम्बर में जीवन के प्रथम 1000 दिन को थीम बनाकर अभियान चलेगा। अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया जायेगा। बाल पोषण थीम अभियान के दौरान बच्चों का वजन, 6 माह के बच्चों को ऊपरी आहार की मात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। इसी तरह सितम्बर में प्रथम 2.0 दिन और जन्म के दो साल, .30 दिन कुल 1000 दिन के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। इस थीम के तहत बच्चों का टीकाकरण, बीमार बच्चों की देखभाल, साफ-सफाई, पोषण वाटिका, किशोरी को एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव लिए जन समुदाय को जागरूक व प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा।
दी जा रही है जरूरी जानकारी
बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर प्रथम केंद्र कर्नलगंज की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना सिंह ने बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत हमे अपने क्षेत्र में 0 से छ वर्ष के सभी बच्चो का उम्र के हिसाब से वजन लम्बाई कि जांच सूची तैयार की है। लाल पीले की क्षेणी में आने वाले बच्चे के परिवार को जरुरी बातों कि जानकारी भी दी जा रही हैं ताकि बच्चा पोषित हो और स्वस्थ रहे। साथ ही इस दौरान मिले अतिकुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भी संदर्भन कराया गया हैं ।चिंहान्कन में पाए गए कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की निगरानी की जा रही है। अलग अलग थीम पर अभियान चलाकर माताओं और बच्चों की देखभाल संभव अभियान में चल रही है।दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज