अफसरों ने की 265 घरों की जांच कटिया मारकर व मीटर से बाइपास बनाकर अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते पकड़े उपभोक्ताजनपद में बिजली चोरों और बकायादारों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी है. अधीक्षण अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार के निर्देश पर सोमवार को विद्युत उपखंड अधिकारी कल्याणी देवी अतुल गौतम के नेतृत्व में दरियाबाद मोहल्ले मे अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 265 घरों की जांच की गई. जिसमें मौक़े पर कटिया मार कर व मीटर से बाइपास बनाकर अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते 18 लोग पकड़े गए. सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट के तहत थाना इन्दलपुर मे एफआईआर दर्ज कराया गया. वही आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर लोड बढ़ा गया. विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.


-प्रयागराज (ब्यूरो)। विद्युत उपखंड अधिकारी कल्याणी देवी अतुल गौतम ने बताया कि जांच के दौरान बकाए पर स्मार्ट मीटर कि कटी लाइन पर मीटर से पहले बाइपास बना विद्युत चोरी करते लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करवाया गया। वही मौक़े पर कुछ लोग एसी लगाकर मीटर को बाइपास कर विद्युत चोरी करते पाए गये। वहीं आठ उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का यूज कर रहे थे। जिनका लोड बढ़ा दिया गया हैं। चेकिंग के दौरान लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा तथा दरियाबाद क्षेत्र के कुछ लोगो द्वारा चेकिंग के दौरान विरोध भी किया गया। हालांकि उन लोगो को समझा बुझाकर चेकिंग की कार्यवाही को जारी रखा गया.वही मौके पर कुछ लोगों द्वारा टीम के पहुंचने पर कटिया उतारने की कोशिश की गई। लेकिन मौके पर टीम द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कर सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया।

Posted By: Inextlive