कुल 216 लोगो ने अपना बकाया जमा किया। इस दौरान कुल 12.56 लाख रुपयों की वसूली की गई। एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि बकाये पर 38 कनेक्शन काटे गए

शनिवार को विद्युत वितरण उपखण्ड बमरौली से संबंधित क्षेत्र ग्यासुद्दीनपुर, मुंडेरा, टी.पी। नगर, बमरौली, शिवाला, मुइद्दीनपुर, पुरामुफ्ती इत्यादि स्थानों पर मेगा अभियान चला कर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पहले दिन शुक्रवार को 107 बकाएदारों की लाइन काटी गई। वहीं दूसरे दिन शनिवार को बकाये पर 40 कनेक्शन काटे गए। 11 ऐसे बकायेदारों को एसडीओ प्रदीप गुप्ता की टीम ने पकड़ा। जिन्होंने लाइन कटने के बाद बिना बकाया जमा किये लाइन जुड़वा बिजली यूज रहे थे। उन सभी के विरुद्ध धारा 138बी की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही दो दिन में 75 बकायेदारों ने ओटीएस योजना में अपना पंजीकरण कराया। कुल 216 लोगो ने अपना बकाया जमा किया। इस दौरान कुल 12.56 लाख रुपयों की वसूली की गई। एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि बकाये पर 38 कनेक्शन काटे गए। 26 बकायेदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना में अपना पंजीकरण कराया। इस दौरान 3 लाख 73 हजार रुपये वसूला गया। एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 15 मार्च तक 33फ्/11 केवी उपकेंद्र बमरौली में ओटीएस कंज्यूमर के लिए और उन्हें कोई समस्या न हो। इसके लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।

Posted By: Inextlive