समाज कल्याण विभाग प्रयागराज ने ट्रांसजेंडर समाज के लिए पहचान पत्र और प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश में पहला पंजीकरण के कैम्प का आयोजन किया. विकास भवन के सरस सभागार में आयोजित प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद निर्मल और स्पेशल गेस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्य महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी टीना माँ मौजूद रहीं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कैंप में जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर पहचान पत्र हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कैंप में पहुंचे। डाक्यूमेंट की चेकिंग शुरू हुई तो पता चला कि कुल आठ के पास ही सभी डाक्यूमेंट मौजूद है। इन सभी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र के लिए किया गया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कौशल्या नंद गिरी ने बताया कि सदियों से ट्रांसजेंडर समुदाय पिछड़ा रहा है। अब स्थित बहुत बदल गई है। योगी और मोदी की जोड़ी ने ट्रांसजेंडर समुदाय ने इस समुदाय को बहुत सम्मान दिया है। इनके हितों के लिए प्रदेशों में किन्नर कल्याण बोर्डों का गठन किया है। प्रोग्राम में जनपद किन्नर कल्याण समिति की सदस्य वैष्णवी नंद गिरी, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, शोभा, नैना, करिश्मा, मनीषा, रूवी, प्रतिमा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive