कंपनी बाग में आप की हिफाजत करेंगे कैमरे
प्रयागराज ब्यूरो । कंपनी बाग में जाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन सतर्क हो गया है। पार्क में आने वालों की हिफाजत का पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है। प्लान के तहत पूरे पार्क में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे के आधार पर आने वाले खर्च के स्टीमेट बनाने का काम चल रहा है। यह काम सीसीटीवी कैमरा लगाने के एक्सपर्ट व राजकीय उद्यान विभाग कर रहा है। स्टीमेट बन कर आते ही बजट के लिए प्रस्ताव शीर्ष अफसरों को भेजा जाएगा। बजट देने की हरी झण्डी मिलते ही कमरों को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कैमरे लग जाने के बाद पार्क के अंदर घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकडऩे में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। पार्क में कैमरे लगाने की यह पहल 13 अप्रैल को पार्क के अंदर हुई इरम हामिद सिद्दीकी की हत्या के बाद शुरू की गई है।
पार्क में 13 अप्रैल को हुई थी हत्या
शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर एक के सामने चंद कदम की दूरी पर एक मजार है। इसी मजार के अंदर 13 अप्रैल अप्रैल को इरम हामिद सिद्दीकी की ईंट व पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल बड़े आराम से भाग निकला था। इरम के सिर व चेहरे पर ईट एवं पत्थर से कई वार किए गए थे। उसकी खून से लथपथ बॉडी मजार के अंदर फर्स पर पड़ी हुई मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को उसका मोबाइल भी गायब मिला था। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
अभी तक नहीं मिला कोई ठोस सुराग
आज तक न तो उसके मोबाइल का पता चला और न ही कातिल का। जांच में जुटी पुलिस इरम के गायब का मोबाइल की लोकेशन ट्रेन करने की कोशिश की। लोकेशन नहीं मिलने पर सीडीआर निकाली गई। इन तमाम कोशिशों के बावजूद कातिल का कुछ पता नहीं चल सका। एक भी कैमरा कंपनी बाग के अंदर नहीं होने से कातिल की तलाश पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है। इरम शहर के अतरसुइया स्थित मालवीय नगर निवासी सहान की पत्नी थी। घटना वाली सुबह वह अपने बेटे फाज असद को कंपनी बाग के सामने स्थित सेंट जोसफ स्कूल में छूडऩे गई थी। स्कूल पहुचने पर उसे पता चला था कि छुट्टी जल्दी हो जाएगी। जल्दी छुट्टी बात सुनकर वह थोड़ी देर कंपनी बाग में रुककर बेटे की छुट्टी का इंतजार करने की सोची। इसी सोच के साथ वह गेट नंबर से एक से टिकट लेकर कंपनी बाग के अंदर दाखिल हुई थी। पार्क में जाने के बाद वह मजार के अंदर चली गई और यहीं पर अज्ञात कातिल ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।
एक कैमरे का रेंज होगा अन्य से ज्यादा
कंपनी बाग में इरम की हत्या के बाद पूरे शहर के लोग सन्नाटे में आ गए। वारदात के बाद पुलिस ही नहीं हर शख्स को पार्क के अंदर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत महसूस होने लगी।
घटना से सबक लेते हुए बतौर केयरटेकर राजकीय उद्यान विभाग लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया।
इसी निर्णय के लिए पार्क के अंदर एक्सपर्ट कंपनी के जरिए राजकीय उद्यान विभाग के जरिए सर्वे कराया गया।
कैमरा लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे के आधार पर स्टीमेट बनाने का काम चल रहा है।
बताते हैं कि जैसे ही स्टीमेट तैयार होगा उसे पास होने व बजट के लिए फाइल डीएम से लेकर अन्य शीर्ष अफसरों को भेजी जाएगी।
बजट को हरी झण्डी मिलते ही इस कंपनी बाग में कैमरा लगाने काम काम शुरू हो जाएगी।
प्लान व सर्वे की रिपोर्ट पर गौर करें तो पार्क के अंदर करीब 16 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जहां पर कैमरे लगाए जाएंगे। एक कैमरा पार्क के बीचोबीच बने गोल घेरा के अंदर फिक्स किया जाएगा।
इसकी क्षमता व रेंज अन्य कैमरों से काफी अधिक रखी जाएगी। साथ ही चारों इंट्री गेट पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।
कैमरे लग जाने के बाद कोई घटना पार्क के अंदर होने पर दोषी या आरोपित को पकडऩे में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी।
साथ ही पार्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। साथ ही कोई भी पार्क के अंदर घटना करने से पहले हजार बार सोचेगा।
पार्क के अंदर सुबह शाम अधिकारी व पब्लिक के लोग भी वाक करने के लिए आते हैं। शाम तक यहां बच्चों को घुमाने व टहलाने के लिए भी भी लोगों का जाना लगा रहता है। सभी की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क के कुछ स्थानों पर कैमरों का लगाया जाना आवश्यक है। पिछले दिनों पार्क में अंदर के अंदर कैमरे होते तो पुलिस को उससे काफी मदद मिल गई होती। कैमरा लगाने के बाद सर्वे काय पूर्व हो गया है। स्टीमेट बनाने का काम चल रहा है।
उमेश चंद उत्तम, अधीक्षक राजकीय उद्यान विभाग