यमुना में 31 जनवरी को कूदे युवक की शुक्रवार को मिली बॉडी नोएडा में करता था कामपरिवार वालों को सूचना देने के बाद पुलिस ने बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस शहर में पीसीएस की तैयारी करने वाली प्रेमिका से मिलने आए युवक ने यमुना पुल से कूद कर सुसाइड कर लिया. शुक्रवार को बॉडी बरामद होने के बाद उसकी पहचान मोहित कुमार 25 के रूप में हुई. कीडगंज पुलिस द्वारा जानकारी उसके परिजनों को दी गई. खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस में तैनात उसके भाई के कुछ मित्र मौके पर पहुंचे. बॉडी को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. दोपहर बाद पहुंचे परिजनों को पुलिस ने बॉडी सौंप दिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक मोहित एटा जिले के कोतवाली स्थित चंदन नगर निवासी पीएसी में तैनात रतन सिंह का बेटा था। वह नोएडा में रहकर जॉब किया करता था। उसका एक भाई पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात है। नोएडा से वह यहां पीसीएस की तैयारी कर रही एक युवती से मिलने 31 जनवरी को आया था। युवती उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद वह तैश में आया और नए यमुना ब्रिज पर जा पहुंचा। पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दिया था। उसी दिन से पुलिस उसकी तलाश में थी। बॉडी मिलने और पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा खबर उसके परिवार वालों को दी गई। जानकारी होते ही पुलिस विभाग में तैनात उसके भाई ने यहां पोस्ट दोस्तों को मौके पर भेजा। इसके बाद बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर बाद पहुंचे परिवार के लोग बॉडी लेकर घर चले गए। वह पांच भाइयों में छोटा था।बचाई गई यमुना में कूदी युवती


नए ब्रिज से शुक्रवार को फिर एक युवती ने सुसाइड के इरादे से यमुना में छलांग लगा दिया। ब्रिज पर ड्यूटी में रहे पुलिस के जवान व यात्रियों के शोर को सुनकर नाविक व गोताखोर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों व गोताखोरों द्वारा उसे पानी से जिंदा बाहर निकाला गया। इलाज के लिए कीडगंज इंस्पेक्टर उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। उपचार बाद वह खतरे से बाहर बताई गई। इसके बाद थाने लेकर जाकर सुसाइड के प्रयास को लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह धूमनगंज एरिया के कसारी मसारी की रहने वाली है। प्रेमी से विवाद के बाद गुस्से में वह सुसाइड के इरादे से नदी में छलांग लगाई थी।पांटून पुल से कूदी महिला बचाई गई

माघ मेला पांटून पुल नंबर दो से एक महिला गंगा नदी में शुक्रवार सुबह छलांग लगा दी। उसे कूदते हुए देख लोग शोर मचाने लगे। लोगों की आवाज सुनकर ड्यूटी पर रही जल पुलिस मोटर बोट लेकर दौड़ पड़ी। बहाव तेज होने के कारण महिला पुल से काफी दूर तक बह गई थी। जल पुलिस कड़ी मशक्कत करके उसे जिंदा पानी से बाहर निकाली। इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिए मेला पुलिस उसे त्रिवेणी हॉस्पिटल ले गई। उपचार बाद पूछताछ में पुलिस को बताई कि वह प्रतापगढ़ जिले के थाना रानीगंज स्थित खतहरिया देवास गांव की रहने वाली है। सुसाइड के प्रयास का कारण उसने पुलिस को पारिवारिक रंजिश बताई। एसपी मेला राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि परिजनों को बुलाकर उसे उन्हें सौंप दिया गया है।युवक यमुना में 31 जनवरी को कूदा था, उसकी बॉडी शुक्रवार को बरामद की गई। सुसाइड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। धूमनगंज एरिया की युवती भी प्रेम प्रसंग में ही सुसाइड के इरादे से कूदी थी। हालांकि उसकी जान बचा ली गई है।मनोज कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कीडगंज

Posted By: Inextlive