एक डॉक्टर का तो दूसरा किसान का है बेटा एक ही जिले के हैं दोनों

करेली पुलिस की मदद से एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

PRAYAGRAJ: विधि छात्र शुभम सिंह डॉ। का बेटा है, तो बीकॉम का स्टूडेंट सत्यम पांडेय किसान का। दोनों के पिता पढ़ाई के बाद बेटों को कुछ बनते हुए देखना चाहते थे। मगर, दोनों छात्र न सिर्फ खुद का भविष्य चौपट किए, बल्कि पिता के सपनों को भी धूल में मिला दिया। जिन्हें वकील व सीए बनना था, शहर आकर वह बाइक चोर बन गए। एक दो बाइक चुराए होते तब पर भी मान लिया जाता कि गलती हो गई होगी। यहां तो इनके जरिए पूरे एक दर्जन बाइक चोरी की गई। जिसे हैबिट ही कहा जा सकता है। करेली इंस्पेक्टर की मदद से जनपदीय एसओजी टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया।

एसपी क्राइम ने किया खुलासा

बाइक चोरी में गिरफ्तार शुभम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र है। फाइव ईयर एलएलबी में उसका यह साल फाइलन है। पिता डॉ। बिजेंद्र सिंह मूलरूप से मीरजापुर के हलिया के निवासी हैं। मगर, यहां राजापुर में एक अधिवक्ता के घर किराए पर रहते हैं। सत्यम पांडेय भी मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र स्थित रतेह चौराहा का रहने वाला है। एक ही जनपद व एरिया का होने के नाते दोनों में पक्की दोस्ती थी। बेटे पढ़ने गए हैं इसलिए परिवार बेफिक्र रहता था। वह घर वालों की आंख में ही धूल झोंक रहे हैं इस बात से पूरा परिवार अनभिज्ञ था। इस पूरे मामला खुलासा रविवार को एसपी क्राइम ने किया। उन्होंने कहा कि एसओ करेली बृजेश सिंह को इनके बारे में सटीक खबर मिली थी। सूचना पर वह जनपदीय एसओजी टीम के साथ दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 बाइक बरामद की।

अक्सर हॉस्टल में छिपाते थे बाइक

शातिर चोर शुभम सिंह ने बताया कि वह चोरी की बाइक को हॉस्टल में छिपाया करता था

इसके बाद वह सुरक्षित जगह देखकर चुराई गई बाइक को शिफ्ट कर दिया करता था

दोनों चुराई गई बाइक को गांव एरिया में कंडीशन के आधार पर दस से पंद्रह हजार रुपये में बेचते थे

मिलने वाले रुपयों को आपस में बांटकर ऐश किया करते थे, हाईकोर्ट के पास भी इन लोगों ने चोरी की थी

ज्यादातर बाइक की चोरी के लिए सिविल लाइंस, पार्को के पास स्टेशन व शहर की अति व्यस्त मार्केट को टारगेट करते थे

दोनों छात्रों के बारे में पुलिस को पक्की इंफार्मेशन मिली थी कि यह बाइक चोरी करते हैं। करेली पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया था। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर दर्जन भर बाइक बरामद किए हैं।

आशुतोष मिश्र, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive