- संभल के पीडी कार्यालय में तैनात कर्मचारी रमेशचंद्र ने दी पुलिस को तहरीर

- साले व उसकी पत्‍‌नी सहित अन्य पर लगाया आरोप, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

PRAYAGRAJ: संभल के पीडी कार्यालय में तैनात कर्मचारी रमेशचंद्र के यहां चोरी का मामला प्रकाश में आया है। कैश के साथ ज्वेलरी भी चोरी हुई है। गायब कुल सामान व कैश को मिलाकर करीब 13 लाख की चोरी आंकी गई है। जार्जटाउन थाने में उन्होंने चोरी की तहरीर दी है। चोरी का आरोप साले बृजभूषण उर्फ छमछम, उनकी पत्नी सुमित्रा व भार्गव, संतरा देवी, भुवई लाल पर लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना लाउदर रोड की है।

पत्‍‌नी की मौत के बाद आलमारी देख पता चली चोरी

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि दो माह पूर्व पत्नी शशिकला कोरोना से संक्रमित हो गई थी। हॉस्पिटल में देखरेख के लिए बेटे के साथ वह भी चले जाते थे। घर पर शिवकुटी निवासी साले बृजभूषण, उनकी पत्नी समेत अन्य लोग रहते थे। इलाज के दौरान शशिकला की मौत हो गई। क्रिया कर्म के बाद उन्होंने पत्नी की आलमारी देखी तो दंग रह गए। उसमें से सोने के दो सेट हार, चूड़ी, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात व कुछ रुपये गायब थे। आरोप है कि घटना को साले उनकी पत्नी व अन्य ने मिलकर अंजाम दिया है। इससे परेशान होकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त ने बताया है कि वह कोरोना पाजिटिव पत्‍‌नी का इलाज करा रहा था। आरोपित मदद के लिए आए हुए थे।

शिशुपाल शर्मा, इंस्पेक्टर जार्जटाउन

Posted By: Inextlive