भव्य प्रोग्राम के बीच आडिट सप्ताह का हुआ समापन


प्रयागराज (ब्यूरो)। लेखापरीक्षा में जनसामान्य की भागीदारी तथा प्रौद्योगिकियों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी को एकीकृत करने, प्रभावशाली ब्लू इकोनॉमी की लेखा परीक्षा करने आदि जैसे विषयों को लेकर हमने प्रतिबद्धता एवं विशेषज्ञता दिखाई है। यह ब्लू इकोनॉमी आर्थिक विकास, बेहतर आजीविका और नौकरियों के लिए समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग से जुडी हुई है। इसमें समुद्री इको सिस्टम को संरक्षित करना भी शामिल है। यह बातें गुरुवार को आडिट सप्ताह के समापन के मौके पर कही गईं। समापन समारोह कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के प्रांगण में हुआ। प्रधान महालेखाकार ने चीफ गेस्टस एजीएम (एनसीआर) चंद्रप्रकाश गुप्ता एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। प्रधान महालेखाकार राम हित ने लेखापरीक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि विगत वर्षों में सीएजी ने अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपना विशेष प्रभाव छोडा है।

बेहतर सेवा देने को प्रतिबद्ध
प्रधान महालेखाकार राम हित ने आगे कहा कि विभाग इसके निरन्तर विकास एवं संविधान में दिए गए उत्तरदायित्वों के प्रति संवेदनशीलता के साथ प्रभावशाली एवं पेशेवर लेखापरीक्षा सेवाएँ प्रदान करने, उच्च गुणवत्ता की एकाउंटिंग और इंटाइटिलमेंट फंक्शन को बेहतर बनाकर हितधारकों को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है। इस अवसर पर ऑडिट सप्ताह के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम रेलवे विद्युतीकरण व उपविजेता एजीयूपी, मैन ऑफ द सीरीज बलराम सिंह यादव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता की विजेता अनुष्का सिंह, अरविन्द सिंह, ऊष्मा शंकर, प्रखर गुप्ता, पम्मी कुमारी, गौरव अहिरवार, अभिलाषा, साक्षी मिश्रा, आयुषी जायसवाल, पायल, यतिका, सुभिक्षा यादव, साक्षी कुमार, परी, रिद्धिमा सिंह, वर्तिका, शांतनु शुक्ल, कामख्या सिंह, आनंदी जैसवाल, धैर्य मिश्र को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महालेखाकार अभिषेक सिंह, वरिष्ठ उप महालेखाकार डॉक्टर सुरेन्द्र, धनलक्ष्मी चौरसिया, उप महालेखाकार अवनीन्द्र राय, श्रेयांश सिंह सहित कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-प्रथम) एवं महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी/ सामान्य प्रशासन एसके सिंह द्वारा ऑडिट सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। यह सूचना विवेक सिन्हा, मीडिया प्रभारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी।

Posted By: Inextlive