कोरोना से दो-दो हाथ को तैयार व्यापारी
प्रयागराज- कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण सिविल लाइंस व्यापार मंडल के व्यापारियों एवं सीओ व एसओ सिविल लाइंस के बीच मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि करोना के संकट का मुकाबला प्रशासन एवं सिविल लाइंस के व्यापारीग मिलकर करेंगे। बैठक में सीओ ने कहा कि आप सब लोगों को पूरी सावधानी के साथ व्यापार करना है। आप सभी व्यापारी प्रशासन का सहयोग करें। अपनी दुकानों पर प्रतिदिन दुकानों को सैनिटाइज करवाइए स्वच्छता का ख्याल रखिए दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों से निवेदन कीजिए कि दुकान पर मास्क लगाकर ही जाएं। महामंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा के व्यापार भी करना जरूरी है और करोना से बचाव भी करना आवश्यक है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने कहा की सभी लोग दो गज की दूरी मास्क एवं टीका है जरूरी का पालन करें। इस अवसर पर सिविल लाइंस व्यापार मंडल के दिनेश खन्ना, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, राजेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, डॉक्टर सुभाष यादव, आशीष अरोरा, शेख डाबर वकील, शशांक जैन, आतिफ, अनुज अग्रवाल, देवíष अग्रवाल, नफीस, निक्की सरदार, रवि सचदेव, मोहित चोपड़ा, कैलाश करेरा, इंदर मध्यान्ह आदि बड़ी संख्या में सिविल लाइन के व्यापारी मौजूद रहे।