बकरीद पर्व के मद्देनजर महाराष्ट्र से आते ही नैनी में एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के रानीगंज में हुई थी घटना, पचास हजार रुपये का था इनाम

PRAYAGRAJ: पुराना टोल प्लाजा नैनी से शनिवार को एसटीएफ ने एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस और मोबाइल एवं आधार कार्ड के साथ 1110 रुपये भी मिले। छानबीन में मालूम चला कि वह प्रतापगढ़ रानीगंज का शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम बताया गया। हत्या के मामले में वह पिछले कई माह से पुलिस को छका रहा था।

कई माह से तलाश में थी पुलिस

पूछताछ में उसने अपना नाम नाजिम अली खान पुत्र इसरार बताया। वह प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित मुनी का पुरवा पूरे महंत का निवासी है। रानीगंज में हुई एक हत्या के में नाम जद शातिर कई माह से भागा-भागा फिर रहा था। एसटीएफ ने बताया कि इसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.गांव के ही साहिल, वसीम, इखलाख व इसरार ने प्रेमचंद्र पांडेय की पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दिए थे। घटना में वह खुद भी शामिल बताया। कहा कि इस मामले में चारों अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि कत्ल के बाद वह खुद महाराष्ट्र भाग गया और वहां बिजनेस करने लगा। बकरीद त्योहार के मद्देनजर वापस आया था कि पकड़ लिया गया।

Posted By: Inextlive