पत्नी और पुत्र के साथ तेलियरगंज जाते समय घर से 50 मीटर दूर पर हुई घटना

मृतक के बेटे ने अपने साले के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस तलाश में जुटी

फाफामऊ थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के गेट पर शनिवार सुबह एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ स्कूटी से तेलियरगंज जा रहा था। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक के बेटे ने अपने साले के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

घर से 50 कदम दूरी पर हुई घटना

कांशीराम कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय विजय कुमार कनौजिया पुत्र शिवनाथ कनौजिया सब्जी विक्रेता थे। वह तेलियरगंज में सब्जी बेचते थे। उसकी पत्नी रंजना तेलियरगंज में ही किसी के यहां घरेलू काम करती थीं। शनिवार सुबह विजय तेलियरगंज जाने के लिए निकले तो पत्नी रंजना और पुत्र राज भी स्कूटी पर सवार हो गए। विजय स्कूटी लेकर घर से लगभग 50 मीटर आगे बढ़े ही थे कि गेट पर बारिश का पानी भरा होने के कारण उसने स्कूटी रोक दी। उसी समय वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने देशी पिस्टल से उसकी कनपटी पर गोली मार दी। विजय लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। हमलावर भाग निकला। रंजना और राज ने शोर मचाया तो कालोनी के लोग मौके पर पहुंचे। घायल विजय को अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन, उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पहुंचे अफसर

सूचना पाकर इंस्पेक्टर फाफामऊ वीरेंद्र सोनकर, सीओ सोरांव अमिता सिंह, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में कार्यवाहक एसपी गंगापार कुलदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की। राजू ने पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी गद्दोपुर की रहने वाली अनीता पुत्री मतई से शादी हुई थी लेकिन, छह माह बाद ही अनीता की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद उसका साला चांदबाबू उससे और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था। उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी और उसी ने ही पिता की हत्या की है।

बहन की मौत के लिए विजय को दोषी मानता था चांदबाबू

जांच में पुलिस को पता चला है कि राज की पत्नी अनीता की मौत के बाद उसका सबसे छोटा भाई चांदबाबू रंजिश रखने लगा था। बहन की मौत का जिम्मेदार वह विजय कनौजिया को ही मानता था। बहन की अंत्येष्टि के बाद उसने विजय को जान से मारने की धमकी दी थी। कांशीराम कालोनी में रहने वाले विजय कुमार कनौजिया की हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुत्र राज से बात की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी अनीता की मौत के बाद उसका साला चांदबाबू जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसने चांदबाबू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पहले तो पुलिस को राज की बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि अनीता से राज का जब विवाह हुआ तो कुछ माह बाद ही वह बीमार हो गई। उसकी सही प्रकार से देखभाल न होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती गई। इसकी जानकारी ससुरालवालों को मिली तो वह कांशीराम कालोनी पहुंचे और अनीता को साथ लेकर चले गए। मायके में ही अनीता की मौत हो गई। उसकी अंत्येष्टि में भी ससुराल पक्ष से कोई नहीं गया। अनीता का सबसे छोटा भाई चांदबाबू अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार विजय कुमार कनौजिया को मान रहा था। उसने उसे मार डालने की धमकी भी दी थी।

घटना से पहले की गई थी रेकी

विजय प्रतिदिन सुबह नौ बजे के आसपास ही घर से स्कूटी लेकर निकलता था। यह बात हमलावर को पता थी। उसने बकायदा इसकी रेकी भी की थी। हमलावर यह भी जानता था कि कालोनी के गेट के पास गड्ढा है और विजय यहां गाड़ी रोकता है। जिस कारण वह वहीं मौजूद था और विजय ने जब वहां स्कूटी रोकी तो उसने कनपटी पर देशी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। जिस तरह सब्जी विक्रेता को गोली मारी गई है, उससे यह भी आशंका है कि यह शूटर का ही काम है। मृतक के पुत्र राज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को गोली मारने वाला सिर्फ एक व्यक्ति था। लेकिन एक और था जो बाइक लेकर काफी दूर खड़ा था। हमलावर ने उसके पिता को गोली मारी और उसी तरफ गया, जहां पहले से बाइक सवार खड़ा था।

राज की तहरीर पर उसके साले चांदबाबू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके घर पर दबिश दी गई लेकिन, वहां ताला बंद था। पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में लगी हैं और जल्द ही सफलता मिलेगी।

कुलदीप सिंह

कार्यवाहक एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive