हंडिया थाना क्षेत्र के मुंगरांव में गुरूवार की शाम एक सनसनीखेज घटना हो गयी. बाइक से घर वापस लौट रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. युवक की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है. थाने पर परिजन एवं ग्रामीण पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिये. पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोग खुन्नस रखते थे और उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हंडिया थाना क्षेत्र के मुगरांव गांव निवासी शशांक शेखर सिंह (36) पुत्र दशरथ सिंह किसानी के साथ ही अपने भाइयों के साथ टेंट और कपड़े की दुकान चलाते थे। मृतक के भाई श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उसका भाई गुरूवार की शाम नाश्ता करने के लिए बाइक से चौराहे गया था। वहां से घर वापस लौटते समय दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसके भाई को गोली मार दी। गोली शशांक शेखर सिंह के पीठ में लगी जिससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। इधर बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं परिजनों को सूचित किया। लोग युवक को नजदीकी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजन थाने पहुंचे गये और हंगामा करने लगे। मृतक के भाई श्याम बहादुर ने चार नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। मृतक के एक बेटी रिया 14 वर्ष एवं बेटा अभय 11 वर्षीय है। पत्नी रेनू सिंह को रो-रोकर बुरा हाल है।

चुनावी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग चुनावी रंजिश रखते थे। विवाद भी हुआ था। शशांक आरोपितों के खिलाफ बीडीसी का चुनाव लड़ा था तभी से उससे खुन्नस रखी जा रही थी और आज गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

गांव में पुलिस फोर्स तैनात
सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या के बाद एसपी गंगापार सहित आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। वहां पर फोर्स तैनात कर दी गयी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच कर जल्द ही आरोपतों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शैलेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी

Posted By: Inextlive