ट्राली से रस्सी काटकर शातिर चुरा ले गए तीन लैपटॉप व्यापारियों ने की पुलिस की सराहनाकैट मेंबर व कंप्यूटर व्यापारी संदीप अग्रवाल का लैपटॉप सहित कंप्यूटर का सामान ट्राली से बीते शुक्रवार को सिविल लाइंस बस अड्डा जा रहा था. इस दौरान रस्सी काटकर चोर तीन लैपटॉप पार कर दिए थे. बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद व्यापारी को यह बात मालूम चली. पता चलते ही व्यापारी ने कैट और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को खबर दी. दोनों व्यापार संगठन के पदाधिकारी पुलिस के साथ मिलकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए. इस बीच कोतवाली एरिया में एक लैपटॉप को शातिर बेचने की कोशिश कर रहे थे. यह बात मालूम चलते ही व्यापारियों द्वारा खबर कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस लैपटॉप बेच रहे शख्स को घेर कर दबोच लिए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि शहर में व्यापारियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनाओं का खुलासा भी कर रही। कहा कि 72 घंटे के अंदर लैपटॉप का बरामद किया जाना पुलिस की सजगता और व्यापारियों की सूझबूझ का नतीजा है। एडुडेल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल, विभु अग्रवाल, पियूष गोयल एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इलाहाबाद अध्यक्ष योगेश गोयल एवं महामंत्री नवीन अग्रवाल, संकेत अग्रवाल तथा भुक्तभोगी व्यापारी संदीप अग्रवाल आदि ने पुलिस टीम को बधाई दी। भुक्तभोगी व्यापारी संदीप अग्रवाल ने दोनों व्यापारिक संगठनों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Posted By: Inextlive