शहर के शाहगंज इलाके के व्यापारिक क्षेत्र चौक में हुई दुस्साहसिक वारदात से दहशतव्यापारी को जख्मी कर बाथरूम तो उसकी बहू को कमरे में बंद कर दिए थे लुटेरेशहर में बुधवार को फल आढ़ती के घर दिनदहाड़े दो लुटेरों द्वारा दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया. घर में घुसते ही फल व्यापारी मो. अंसार अहमद के ऊपर बदमाश हमला बोल दिए. सरिया से सिर पर किए गए वार से वह लहूलुहान हो गया. इस कंडीशन में लुटेरे उसे बाथरूम के अंदर बंद कर दिए. यह मंजर देखकर कमरे में रही उसकी बहू दहशत में आ गई. लुटेरे उसे भी कमरे के अंदर बंद कर दिए. इसके बाद बदमाशों द्वारा एक- एक आलमारी व रैक की आराम से तलाशी ली गई. इनमें रखे 14 लाख रुपये नकद और लाखों की ज्वैलरी लूट बेखौफ बदमाश भाग निकले. सुबह करीब आठ बजे शाहगंज थाना क्षेत्र के चौक सब्जी मण्डी में हुई इस वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. जानकारी होते हुए एसएसपी व एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घायल व्यापारी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी घटना स्थल की जांच की गई. देर रात तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका था.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शाहगंज थाने से चंदकदम दूर सब्जी मण्डी निवासी मो। अंसार अहमद फल के बड़े और थोक व्यापारी हैं। बताते हैं कि मुण्डेरा फलमंडी में उनका फल के आढ़त का बड़ा काम है। बुधवार सुबह उनका बेटा अजहर मुण्डेरा मण्डी आढ़त पर था। दूसरा बेटा अफजल स्कूल गया हुआ था। घर पर मो। अंसार अहमद और उनकी बहू अलीशा ही मौजूद थी। सभी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर थे। इसी बीच स्कूटी से दो बदमाश उनके आवास पर पहुंची। स्कूटी पर पीछे बैठा लुटेरे बुर्के में था। मकान पर पहुंचते ही बगैर किसी से कुछ बोले व पूछे दोनों सीधे अंसार के रूम में जा पहुंचे। बताते हैं कि पहुंचते ही बुर्का में रहे लुटेरे ने सरिया से अंसार के सिर पर हमला कर दिया। वह कुछ समझ पाते और शोर मचाते इसके पहले लुटेरे उन्हें बाथरूम में बंद कर दिए। आहट सुनकर कमरे में रही बहू बाहर आती इसके पहले लुटेरों की नजर पड़ गई और वह उसके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिए। दिनदहाड़े भरी बाजार में आराम से वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे जिस स्कूटी से आए थे उसी से भाग निकले। काफी देर बाद बाथरूम में बंद अंसार व कमरे से उनकी बहू के चीखने चिल्लाने की आवाज लोगों के कानों तक पहुंची। दुकानदार व कुछ लोग दूसरे फ्लोर पर अंसार के घर पहुंचे तो बिखरा हुआ ब्लड देखकर दंग रह गए। दरवाजा खोल कर सभी को बाहर निकाला गया और खबर पुलिस को दी गई। चौक जैसे व्यापारिक इलाके में वह भी दिन के उजाले में हुई इस वारदात की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तमाम अधिकारी व टीमें मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में अंसार को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। देर रात तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। परिजनों से छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि बदमाश 14 लाख कैस कुछ गहने लूट कर ले गए हैं। देर रात तक पुलिस व एसओजी की जिला टीम बदमाशों की तलाश में जुटी रही।

शाहगंज पुलिस पर भड़के व्यापारी
चौक इलाके में हुई इस दुस्साहसिक वारदात की खबर फैलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित व्यापारियों ने शाहगंज थाने की पुलिसिंग पर सवाल खड़ा किया है। कहना है कि थाना पुलिस व्यापारियों को सुरक्षा देने में नाकाम है। व्यापारियों ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत और कार्रवाई की मांग एडीजी एवं मंत्री और डिप्टी सीएम तक से करेंगे।

पूछताछ में 14 लाख व कुछ गहनों के गायब होने की बात परिवार के लोग बता रहे हैं। यह क्लियर हो चुका है कि एक बदमाश बुर्के में था। तलाश की जा रही है। घायल व्यापारी को एडमिट करा दिया गया है।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, सीओ शाहगंज

Posted By: Inextlive