अटाला शौकत अली और नुरुल्ला रोड पर पांच सौ से अधिक हैं छोटी-बड़ी दुकानेंस्ट्रीट फूड के हब के रूप में डेवलप हो रहा है अटाला एरिया बाकी कारोबारी भी सहमेकरे कोई और भरे कोई और. यह कहावत अटाला के दुकानदारों पर फिट बैठती है. शुक्रवार को एरिया में पत्थरबाजी होने के बाद पांच दिन से यहां की मार्केट बंद पड़ी हैं. यही नहीं शौकत अली मार्ग और नूरुल्ला रोड पर स्थित ज्यादातर दुकानों व शटर पर ताला लटका हुआ है. व्यापारी इस स्थिति से परेशान हैं. तमाम ने तो अपना सामान ही समेटना शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी दिक्कत उन व्यवसायियों को है जो रोज कमाते और खाते थे. या जिन्हें दुकानों पर रोज के काम के आधार पर पेमेंट मिला करता था. दुकानदारों को यह भी नहीं पता कि अभी कितने दिन शटर डाउन रहेगा. घटना में इनकी कितनी भूमिका थी यह तो पता नही लेकिन जब तक प्रशासन पूरी तरह से पत्थरबाजों पर कार्रवाई नहीं कर लेता दुकानें खुलना मुश्किल है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। अटाला क्षेत्र में हुये हिंसा व बवाल के बाद व्यापार पर भी बड़ा असर पड़ा है। अटाला क्षेत्र में बनी छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर ताला लटका है। हर छोटा-बड़ा व्यापारी डरा व सहमा हुआ है। मंगलवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने खुली कुछ दुकानदारों से बातचीत की। पहले तो लोग इस टॉपिक में बात करने को तैयार ही नही हुये। फोटो लेने पर हाथ जोड़ मना करने लगे। सबका एक ही कहना था कि छोटे दुकानदार व ठेला लगाकर कमाने खाने वालों की बुरी कंडीशन है। यहां काम करने वाले ज्यादातर कारीगार भाग गए। फोन करके बुलाने पर भी नहीं आ रहे है। बिना कारीगर व स्टाफ के दुकान खोल पाना बड़ी दिक्कत है।

दूरदराज से खरीद रहे सामान
इस एरिया में रहने वाले अब्दुल, सलीम, आतिफ नाम के व्यक्ति से बातचीत का प्रयास किया गया। इन लोगों का कहना था कि दूध से लेकर हर छोटे बड़े सामान को खरीदने के लिए दूरदराज तक जाना पड़ रहा है। चारों तरफ पुलिस फोर्स देख कोई निकलने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ पुलिस की कई टीम फुटेज व वीडियो के आधार पर पहचान करने के साथ सबसे पहले रोककर पूछताछ कर रही है। इससे लोग बच रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी है। जो दूसरे क्षेत्र के रहने वाले है। मगर व्यापार इस क्षेत्र में डाल रखे है। उनका भी व्यापार प्रभावित हो रहा है।

नहीं हिला कुछ भी
हिंसा के बाद जिसकी बाइक-कार व अन्य सामान घर के बाहर पड़ा था। आज भी सामान व गाड़ी वही खड़ी है। लोग खिड़की से सिर्फ देख रहे है। पुलिस का मूवमेंट होते ही खिड़की तक बंद कर ले रहे हैं।

Posted By: Inextlive