बस ने श्रद्धालुओं से भरी आटो में मारी टक्कर
प्रयागराज ब्यूरो । होलागढ़ के दहियावां बाजार के पास पुराना साहू का जिला निवासी लेखपाल विपिन के पिता बाबूलाल मौर्या, मां कुसुम देवी, ताऊ रामलाल और ताई केवला देवी शनिवार को संगम स्नान के लिए प्रयागराज आईं थी। बाबूलाल की छोटी बेटी वंदना पत्नी विजय कुशवाहा बेनीगंज में रहती है। विजय ने बताया कि रात में उसके घर पर सभी लोग रुके थे। रविवार को संगम स्नान करने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। तेलियरगंज में महर्षि पंतजलि विद्या मंदिर स्कूल के सामने सड़क पर ऑटो जा रहा था तभी फाफामऊ की ओर से एक निजी बस चालक तेज रफ्तार में लौट रही थी। अचानक एक साइकिल बचाने के चक्कर में चालक ने बस मोड़ दी और टक्कर मार दी। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर लगते ही बस चालक वाहन से कूदकर भाग निकला।
मौके पर हुई थी मौत
वहीं आटो चालक 30 वर्षीय अजय कुमार सरोज पुत्र श्रीनाथ सरोज निवासी प्रतापगढ़ शहर सुभानपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। काफी देर तक आटो चालक की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में पुलिस ने जानकारी जुटाकर मृतक चालक के परिजनों को सूचित किया। हादसे की जानकारी होने पर मृतक चालक एवं स्नानार्थियों के परिवार में कोहराम मच गया। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बस की टक्कर से आटो चालक की मौत हो गयी है जबकि उसमें बैठे चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं चालक के परिजनों को सूचित कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।