मिंटो पार्क के पास खड़ी बस में लगी आग
प्रयागराज (ब्यूरो)। सुबह करीब सात बजे बस में आग लगने की खबर सुनते ही सिविल लाइंस फायर स्टेशन का सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनते ही फायरकर्मी स्टेशन पर इकट्ठा हो गए। फौरन फायर टेंडर के साथ जवान मिंटो पार्क के पास पहुंचे। वहां बस आग की आगोश में घिरी हुई थी। जवानों द्वारा फौरन फायर टेंडर से वाटर पाइप जोड़कर बस में लगी आग को बुझाया गया। आग बुझने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझने के बाद एसएस यूनिट द्वारा आग के कारणों की जांच की गई। तफ्तीश में प्रथम दृष्टया बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ। आरके पांडेय ने कहा कि आग में बस का नंबर भी लग गया। इससे बस किसकी और कहां की है यह मालूम नहीं चल सका।
आग में बस का नंबर भी जल गया है। ऐसे में बस के मालिक को ट्रेस नहीं किया जा सका है। बस मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।राममूर्ति यादव थाना प्रभारी कीडगंज