कीडगंज बाजार में लगे रोड खुलेआम चार लोगों को लाइसेंस रिवाल्वर से गोली मारी गई थी. यह रिवाल्वर घटना के मुख्य आरोपित सस्पेंडेट सिपाही विमलेश के नाम ही बताई जा रही है. घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर का लाइसेंस वह वर्ष 2011 में करछना के पते से लिया था. इस रिवाल्वर को लेकर वह लोगों पर रौब गांठा करता था. रिवाल्वर लेकर चलना और लोगों पर को दबाने के लिए गन का प्रदर्शन करना उसकी नीयत बन गई थी


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह सारी बातें सामने आने के बाद पुलिस उसकी रिवाल्वर को लेकर हरकत में आ गई है। रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस अफसरों ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। कीडगंज गोलीकांड के बाद केस के मुख्य आरोपित विमलेश का परिवार भी सुर्खियों में आ गया है। आरोपित कीडगंज कांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस को पता चला है कि आरोपित विमलेश विभाग से सस्पेंड होने के बाद भाई अक्षयवर की दो बसें चलवाता था। अक्षयवर की दो बसें बाई के बाग से ग्रामीण साइड चलती हैं। कहते हैं कि इन बसों को संचालित कराने का काम विमलेश ही किया करता था।

Posted By: Inextlive