सूबे की कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. यह बुलडोजर सोमवार को एक बार फिर माफिया अतीक अहमद व उनके करीबी के सपने को तोड़ दिया. चकिया निवासी अतीक के पुस्तैनी मकान पर पीडीए यानी प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर चलाया गया.करीब तीन बजे पहुंचा बुलडोजर दस्ता टिन शेड से बनाई गई बाउंड्री व छावनी को उखाड़कर फेक दिया. कार्रवाई स्थल से थोड़ी दूरी पर जानवरों के लिए किए गए अस्थाई निर्माण को भी ढहा दिया गया. इसके बाद भीटी गांव में खालिद जफर द्वारा की जा रही करीब 25 बीघे की प्लाटिंग पर बनाई गई बाउंड्री को भी समतल कर दिया गया. खालिद जफर अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया गया. जमीन की अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये बताई गई है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी के सीएम बने योगी आदित्य के निर्देश पर माफियाओं की इमारतों पर ग्रहण लग गया। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के चंगुल से बुलडोजर चला कर करीब 250 करोड़ से भी अधिक की जमीन खाली कराई गई थी। यूपी की सत्ता के पार्ट टू में कुर्सी संभाल चुके योगी का बुलडोजर भी माफियाओं और उनके गुर्गों की नींद उड़ाना शुरू कर दिया है। चकिया में पांच हजार वर्ग मीटर की जमीन कब्जा करके 600 वर्ग मीटर में भवन का निर्माण किया गया था। हालांकि इस निर्माण को डेढ़ वर्ष पूर्व ढहाया गया था। मगर, फिर से निर्माण करा दिया गया था। इस अवैध निर्माण को देखते ही देखते पीडीए ने धरासाई कर दिया।

टीम को देखते ही जुट गए लोग
दोपहर करीब ढाई बजे पीडीए और पुलिस की टीम बुलडोजर के साथ चकिया पहुंची।
एक बार फिर चकिया में बुलडोजर के साथ पहुंचे अफसरों को देख तमाशबीन इकट्ठा हो गए।
यहां अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के पुस्तैनी मकान पर टीन शेड से बनाई गई बाउंड्री व करीब 30 मीटर के बैठका ढहा दिया गया।
कार्रवाई के वक्त जोनल अधिकारी पीडीए आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी अजय कुमार, जेई बीएन ङ्क्षसह सहित पीडीए आदि उपस्थित रहे।

पिछली दफा की गई कार्रवाई के बावजूद अतीक फेमिली ने दोबारा अवैध निर्माण कर लिया। इस बात की जानकारी होने पर उन्होने नोटिस भेजी गई थी। फिर भी जब वह लोग निर्माण नहीं हटाए तो कार्रवाई करनी पड़ी। अवैध रूप से की जा रही अतीक के खास द्वारा प्लाटिंग को भी तोड़ा गया है।
अजीत कुमार सिंह, सचिव, पीडीए

Posted By: Inextlive