भू-माफियाओं से मुक्त कराया जाए भवन
पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री और सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
वहीं जिला प्रशासन ने कार्यालय के चार पहिया वाहन को अपने उपयोग के लिए संबद्ध कर लिया है उसे सैनिकों के कार्य के लिए शीघ्र वापस किया जाए पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के कल्याण व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सैनिक बंधु की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन भारतेंद्र सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने की। इस दौरान पूर्व सैनिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने मांग किया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय को भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। इसे मुक्त कराया जाए। वहीं जिला प्रशासन ने कार्यालय के चार पहिया वाहन को अपने उपयोग के लिए संबद्ध कर लिया है उसे सैनिकों के कार्य के लिए शीघ्र वापस किया जाए।एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया के कार्यालय पहुंचकर पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे। बैठक में पूर्व सूबेदार आईसी तिवारी, पूर्व सूबेदार मुन्नीलाल, जीपी सोनी, आईजे राय, आर के जायसवाल, पवन कुमार गुप्ता, संजय सिंह, केके मिश्रा, संदीप तिवारी, बी एन प्रसाद, रमलखन गुप्ता आदि शामिल रहे।